धर्म और जाति के नाम पर भीड़ द्वारा देश भर में अलग-अलग जगहों पर की जा रही हत्याओं के खिलाफ कल (शुक्रवार) एक बार फिर दिल्ली की सड़कों पर सैकड़ों लोग उतरकर आवाज उठाएंगे। इस दौरान भीड़ द्वारा की जा रही हत्याओं के खिलाफ सरकार से ‘मानव सुरक्षा कानून’ (मासुका) बनाने के लिए एक मसौदा तैयार किया जा चुका है, जिसे कल (शुक्रवार) सार्वजनिक किया जाएगा।
‘मानव सुरक्षा कानूून’ का कई बड़ी हस्तियां समर्थन कर रही हैं, जिसमें बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां, नेता सहित सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हैं। इस कानून के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर एक ऑनलाइन अभियान चला रही हैं, जिसे भारी संख्या में लोगों का समर्थन मिल रहा है। स्वरा के अलावा कांग्रेस सांसद शशि थरूर और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी एक वीडियो जारी कर इस कानून का समर्थन किया है।
दरअसल, मोदी सरकार बनने के बाद भारत में भीड़ द्वारा लगातार हमले और हत्याओं को लेकर हर कोई अपने-अपने तरीके से विरोध दर्ज करा रहा है। बता दें कि इससे पहले दिल्ली में 28 जून को जंतर-मंतर पर लोगों द्वारा विरोध-प्रदर्शन किया गया, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए थे। ‘नॉट इन माइ नेम’ शीर्षक से यह प्रदर्शन किया गया।
गौरतलब है कि दिल्ली से मथुरा जा रही ईएमयू ट्रेन में मामूली विवाद के बाद 22 जून को हरियाणा के बल्लभगढ़ निवासी जुनैद खान की गई हत्या सहित देश भर में धर्म के नाम पर की हत्याओं की वजह से मुस्लिम समुदाय सहित हर धर्म के लोग गुस्से में हैं।
PM मोदी ने तोड़ी चुप्पी
पीएम मोदी ने भीड़ के द्वारा धर्म के नाम पर हो रही हिंसा को लेकर 22 जून को चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया। पीएम मोदी ने कहा कि मैं देश के वर्तमान माहौल की ओर अपनी पीड़ा व्यक्त करना चाहता हूं और अपनी नाराजगी भी व्यक्त करता हूं। गाय पर बोलते हुए पीएम मोदी भावुक हो गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गोरक्षा के नाम पर लोगों की हत्या स्वीकार नहीं है। उनकी टिप्पणी कथित गोरक्षकों द्वारा किए गए हालिया हमलों और विरोध प्रदर्शनों की पृष्ठभूमि में आई है। महात्मा गांधी के गुरू श्रीमद राजचंद्रजी की 150वीं जयंती के मौके पर मोदी ने गुजरात के साबरमती आश्रम में संबोधन के दौरान यह बात कही।
हिंसा की कुछ बड़ी वारदातें
- 22 जून को बल्लभगढ़ में ट्रेन से सफर कर रहे जुनैद नामक युवक की कथित तौर पर बीफ को लेकर हुए विवाद में हत्या कर दी गई। जबकि उसके दो भाइयों को घायल कर दिया।
- 30 अप्रैल को असम के नागौन जिले के पास गाय चोरी के आरोप में दो मुस्लिमों की हत्या कर दी।
- 1 अप्रैल को राजस्थान के अलवर में 50 वर्षीय पहलू खान की गोतस्करी के आरोप में स्वयंभू गोरक्षकों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
- 29 जून को प्रतिबंधित मांस ले जाने के आरोप में झारखंड में एक युवक को बेकाबू भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला।भीड़ ने सुबह साढ़े नौ बजे मनुआ-फुलसराय निवासी अलीमुद्दीन अंसारी को इतना पीटा कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
- 26 जुलाई 2016 को मंदसौर स्टेशन पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने बीफ ले जाने के शक में दो मुस्लिम महिलाओं की बर्बर तरीके से पिटाई की थी।