‘हिंदू पाकिस्तान’ वाले बयान पर शशि थरूर को मिला शिवसेना का साथ

0

केंद्र में एनडीए की सहयोगी और महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार में साथ देने वाली शिवसेना ने शुक्रवार को कहा कि क्या बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह यूपी से पार्टी के एक विधायक की उस टिप्पणी के लिये माफी मांगेंगे जिसमें उन्होंने कहा था कि भगवान राम भी बलात्कार की घटनाओं को रोक नहीं सकते हैं।

बता दें कि, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केरल की तिरुअनंतपुरम सीट से लोकसभा सांसद शशि थरूर की ‘हिंदू पाकिस्तान’ वाली टिप्पणी के लिये बीजेपी के कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से माफी की मांग करने के बाद शिवसेना का यह बयान सामने आया है।

FILE PHOTO: BCCL

समाचार एजेंसी भाषा के हवाले से एक न्यूज़ वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में कहा, ‘थरूर ने कहा कि अगर बीजेपी साल 2019 (लोकसभा) चुनाव जीतती है तो भारत ‘हिंदू पाकिस्तान’ बन जायेगा। संक्षेप में कहें तो अगर पीएम मोदी फिर से सत्ता में आते हैं तो भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कर दिया जायेगा।’ शिवसेना ने कहा, ‘आरएसएस का यही एजेंडा है और थरूर ने इसे कांग्रेस के मंच से कहा है।’

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बुधवार को यह कहकर राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया कि अगर बीजेपी फिर से सत्ता में आयी तो वह संविधान को बदल देगी और ‘हिंदू पाकिस्तान’ के निर्माण के लिये मार्ग प्रशस्त करेगी। बीजेपी ने ‘भारतीय लोकतंत्र एवं हिंदुओं पर हमले’ के लिये कल राहुल गांधी से माफी मांगने को कहा था। शिवसेना ने कहा, ‘बीजेपी चाहती है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी थरूर की टिप्पणी के लिये माफी मांगें। लेकिन उन्हें यह समझने की जरूरत है कि थरूर तो सिर्फ बीजेपी की भाषा में बोल रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘उसके एक विधायक ने कहा था कि यहां तक कि भगवान राम भी बलात्कार की घटनाओं को रोक नहीं सकते, उनकी यह टिप्पणी हिंदुओं का अपमान है। क्या बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को उनकी (विधायक की) टिप्पणी के लिये माफी नहीं मांगनी चाहिए?

बता दें कि, कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के बैरिया विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक सुरेंद्र सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि, ‘मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि भगवान राम भी आ जाएंगे तो इन घटनाओं (रेप) पर नियंत्रण कर पाना संभव नहीं है। यह सामाज का स्वाभाविक प्रदूषण है, जिससे कोई भी वंचित नहीं रहने वाला है।’

बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने दुष्कर्म की घटनाओं पर काबू पाने का उपाय भी बताया। उन्होंने कहा, ‘सभी का धर्म है कि समाज के सभी लोगों को अपना परिवार समझें, सभी को अपनी बहन समझने के धर्म का पालन करना चाहिए। संस्‍कार के बल पर ही इन घटनाओं पर नियंत्रण होगा। सविधान के बल पर नियंत्रण नहीं होगा।’

बता दें कि, यह कोई पहली बार नहीं है जब बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने विवादित बयान दिया हो। सुरेन्द्र सिंह अकसर अपने विवादित बयानों को लेकर मीडिया की सुर्खियों में बने रहते है।

इससे पहले विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा था कि, ‘ऑफिशियल्स से अच्छा चरित्र वैश्याओं का होता है, वह पैसा लेकर कम से कम अपना काम तो करती हैं और स्टेज पर नाचती हैं। पर ये ऑफिशियल्स तो पैसा लेकर भी आपका काम करेंगे कि नहीं, इसकी कोई गारंटी नहीं है।’

Previous article‘रेपिस्तान’ ट्वीट विवाद: जम्मू-कश्मीर के पहले IAS टॉपर शाह फैसल के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई पर वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ने उठाए सवाल
Next article“They are targeting activists but we won’t stop,” says JNUSU president Geeta Kumari