उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद, आगरा में दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या; CCTV में कैद हुई वारदात

0

उत्तर प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ते जा रहें है, जो रुकने का नाम ही नहीं है। राज्य में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि वो कहीं भी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते है, जिसका ताजा मामला एक बार फिर से देखने को मिला है। आगरा में शनिवार को दो अज्ञात बंदूकधारियों ने दिनदहाड़े 50 वर्षीय एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी और गोलीबारी करते हुए मौके से फरार हो गए। हत्या सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

आगरा

आगरा में दिनदहाड़े हुई प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। वीडियो में दिख रहा है कि बाइक सवार दो लोगों ने प्रॉपर्टी डीलर को नजदीक से गोली मारी। जब प्रॉपर्टी डीलर नीचे गिर गया तो उस पर फिर से फायरिंग की गई। प्रॉपर्टी डीलर को एक के बाद एक कई गोली मारी गईं।यह घटना शनिवार को दोपहर लगभग 1 बजे हुई। पुलिस के मुताबिक, फिलहाल जांच जारी है।

एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई हैं और परिजनों से बात की जा रही है। उन्होंने बताया कि राजेश्वर मंदिर के पास रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर हरीश पचौरी सदर तहसील में दस्तावेज लेखक थे और शनिवार दोपहर पचौरी अपने घर से किसी से मिलने के लिए निकले थे।

उन्होंने बताया कि शमसाबाद रोड स्थित राजपुर चुंगी पर वह किसी का इंतजार कर रहे थे, इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उन पर गोलियां चलाई। उन्होंने बताया कि पचौरी को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि फिलहाल मामला रंजिश का प्रतीत हो रहा है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि राज्य सरकार और प्रशासन दोनों इनके आगे बेबस नजर आ रहे हैं। राज्य में अपराधी इस कदर बेखौफ हो चुके हैं कि वो घटना को कही भी अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते है। राज्य में हर दिन राज्य के किसी न किसी हिस्से रेप, हत्या, लूट जैसी घनाओं की खबरें सामने आती रहती हैं। विपक्ष लगातार योगी सरकार को घेर रहा और यह मांग कर रहा है कि सीएम बोलने की बजाय प्रदेश में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने पर ध्यान दें। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleCBSE Class 10th, 12th Board Exam 2021: 22 दिसंबर की शाम 4 बजे लाइव होंगे केंद्रीय शिक्षा मंत्री, कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट को लेकर हो सकती है घोषणाएं; cbse.nic.in पर परीक्षाओं से संबंधित जानकारी ले सकते है स्टूडेंट
Next articleप्रशांत किशोर ने की बड़ी भविष्यवाणी, बोले- पश्चिम बंगाल में BJP का दहाई का आंकड़ा पार करना भी मुश्किल