लापरवाही: पैंट्रीकार की वेज बिरयानी में मिली छिपकली, रेल प्रशासन में मचा हड़कंप

0

सरकारी खातों का ऑडिट करने वाली संस्था भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) (CAG) ने अभी हाल ही में भारतीय रेलवे की कैटरिंग की सर्विस और स्टेशनों में परोसे जाने वाले खाने को लेकर ऊंगली उठायी थी। लेकिन यह बात कितनी सच थी, इसका अंदाजा आप इसी ख़बर से लगा सकते है। मंगलवार(25 जुलाई) को हावड़ा से दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस की पैंट्रीकार की वेज बिरयानी में धिपकली मिलने से यह बात सिद्ध भी हो गयी।

फोटो- ANI

बिरयानी में छिपकली मिलने से खलबली मच गई, यात्री ने तत्काल रेलमंत्री को ट्वीट कर इसकी शिकायत की और इसके बाद पूरे रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। ख़बरों के मुताबिक, खुद मंडल रेल प्रबंधक किशोक कुमार कई अधिकारियों के साथ ट्रेन में पहुंचे और यात्री की शिकायत सुनने के बाद दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड के देवघर निवासी और पेशे से अधिवक्ता एसके सिंह इलाहाबाद हाईकोर्ट में प्रेक्टिस करते हैं। मंगलवार को वह टूंडला जाने के लिए पूर्वा एक्सप्रेस के एच-वन की बर्थ संख्या एक पर जेसीडीह से सवार हुए। उन्होंने पेंट्रीकार कर्मचारी को वेज बिरयानी का आर्डर दिया।

बिरयानी आने पर उन्होंने जैसे ही पैकेट खोला उसमें मरी हुई छिपकली देख सन्न रह गए। उन्होंने पहले पेंट्रीकार वालों और टीटी को बुलाकर शिकायत की। उसके बाद छिपकली वाली बिरयानी की फोटो के साथ रेलमंत्री को ट्वीट कर दिया।

Previous articleMCI rejects Narayanswamy’s request of postponing MBBS counselling dates: Kiran Bedi
Next articleखुलासा: RBI ने 5 महीने पहले ही बंद की 2000 रुपये के नोट की छपाई