मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच बढ़े विवाद के बाद कपिल शर्मा का अस्तित्व अब धीरे-धीरे खतरे में नजर आ रहा है। कपिल शर्मा को अब इसका अंदाजा लग ही गया है कि सुनील ग्रोवर, चंदन प्रभाकर और अली असगर के शो छोड़कर जाने के बाद ‘द कपिल शर्मा शो’ को कितना नुकसान हो रहा है।
file photo
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव, सुनील पाल और अहसान कुरैशी को शो में लाने का फॉर्म्यूला भी काम नहीं आया। कपिल अपने शो में जान डालने और लोगों को हंसाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनकी यह कोशिश सफल नहीं हो रही है।
स्पॉटबॉय की एक खबर के मुताबिक हाल ही में जब कपिल बिना सुनील ग्रोवर, चंदन प्रभाकर, सुगंधा और अली असगर के शूट पर पहुंचे तो राजू श्रीवास्तव, सुमोना चक्रवर्ती और किक्कू शारदा की उनकी नई टीम ने स्टेज पर परफॉर्म करना शुरू किया। कुछ देर की परफॉर्मेंस के बाद कपिल ने गौर किया कि लोगों को एक्ट में मजा नहीं आ रहा है जिसके बाद कपिल ने महज 10 मिनट के अंदर ही शो की शूटिंग कैंसल कर दी।
रिपोर्ट के मुताबिक कपिल ने गौर किया कि एक्ट से कॉमिक टाइमिंग पूरी तरह मिसिंग है और जनता को भी मजा नहीं आ रहा है। जिसके बाद महज 10 मिनट के बाद कपिल ने शूट कैंसिल कर दिया। हालांकी किक्कू शारदा ने स्पॉटबॉय से बातचीत के द्वारा इस बात को स्वीकार किया कि शो को 10-15 मिनट के शूट के बाद कैंसिल कर दिया गया था।
बता दें कि इस विवाद का सीधा असर शो की व्यूवरशिप और टीआरपी पर पड़ रहा है। शो के हालिया एपिसोड्स को लाइक की तुलना में कई गुना ज्यादा लोगों ने डिस्लाइक किया है। जबकि शो के पुराने एपिसोड में लाइक करने वालों की संख्या नापसंद करने वालों से कई गुना ज्यादा रही है।
आपको बता दें कि, जनता का रिपोर्टर के सर्वेक्षण में हिस्सा लेने वाले 64 प्रतिशत लोगों का कहना है कि वे सुनील ग्रोवर के बिना कपिल शर्मा का शो नहीं देखेंगे जबकि 27 प्रतिशत जवाब देने वालों ने कहा कि वे सुनील ग्रोवर के बिना भी इस शो को देखना जारी रखेंगे। इसके अलावा 9 प्रतिशत लोग कोई भी फैसला नहीं कर सक थे।
दरअसल, कपिल शर्मा के साथ आस्ट्रेलिया दौरे से वापसी के दौरान फ्लाइट में सुनील ग्रोवर को अपमानित करने और उनपर हाथ उठाने का आरोप है। जिसके बाद कपिल का साथ उनके सहयोगी कलाकारों ने छोड़ दिया था।