उत्तर प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ते जा रहें है, जो रुकने का नाम ही नहीं है। राज्य में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद है, उसका अंदाजा आप इसी ख़बर से लगा सकते है। नोएडा एक्सटेंशन में शनिवार देर रात समाचार चैंनल ‘हिंदी खबर’ के संपादक अतुल अग्रवाल से दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने लूटपाट की। बदमाशों ने पिस्टल के बल पर वारदात को अंजाम दिया और गोली मारने की धमकी भी दी। टीवी एंकर ने बदमाशों को बताया कि वह पीआईबी पत्रकार हैं और उन्होंने छोटे बेटे की भी दुहाई दी, तब जाकर बदमाशों ने उन्हें छोड़ा। उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
अतुल अग्रवाल ने फेसबुक पर पोस्ट कर बताया कि, शनिवार रात लगभग 1 बजे वह कार में सवार होकर नोएडा एक्सटेंशन से गुजर रहे थे। जैसे ही वह नोएडा की ओर से राइज पुलिस चौकी के 300 मीटर करीब पहुंचे उनकी म्यूजिक सिस्टम बंद हो गया। वे कार रोककर पेन ड्राइव आदि चेक करने लगे तभी दो बाइक पर सवार पांच बदमाश वहां पहुंचे और कार का गेट खोलने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने गेट नहीं खोला। एक बदमाश ने पिस्टल निकालकर गोली मारने की धमकी दी तो वे बाहर निकल गए।
पढ़िए, अतुल अग्रवाल का फेसबुक पोस्ट:
टीवी एंकर हूं इसलिए जान बच गई शायद.जी हां ये सच है. कल दिनांक 19 जून 2021, रात्रि करीब 1 बजे, नोएडा एक्सटेंशन के राइज़ पुलिस चौकी के पास से मैं गुज़र रहा था. मेरी सफारी स्टॉर्म कार का म्यूज़िक गड़बड़ कर रहा था तो मैंने कार रोकी और गानों वाली पेन ड्राइव को लगाने लगा. पुलिस चौकी से तकरीबन 250-300 मीटर की दूरी पर मैं रहा होऊंगा.
अचानक से 2 मोटर साइकिलों पर सवार 5 लड़के वहां आ धमके. एक बाइक मेरी कार के आगे और दूसरी ड्राइविंग डोर की साइड में लगा दी. सारे लड़के मास्क लगाए हुए थे. एक काफी लंबा लड़का, लंबाई लगभग 6’4″ फीट के ऊपर ही रही होगी, सबसे पहले बाइक से उतरा और मेरी तरफ का दरवाज़ा ज़ोर से खींचा. दरवाज़ा लॉक था इसलिए खुला नहीं. तो उसने खिड़की के शीशे पर ज़ोर से ठोंका और नीचे करने का हुकुम दिया. मैनें नीचे करने में आना-कानी की तो उसने पिस्तौल निकाल ली. मेरे पास उसका आदेश मानने के सिवाय और कोई चारा नहीं था. मैनें दरवाज़ा खोल दिया. उसने गन-प्वाइंट पर मुझे नीचे उतार दिया और खुद कार की ड्राइविंग सीट पर जा बैठा. बाकी के लड़कों ने मुझे कवर कर लिया. एक लड़का लगातार गालियां दे रहा था. दूसरा लड़का बार-बार बोल रहा था कि अबे गोली मार दे साले को. मैनें रिरियाते हुए कहा कि भाईसाहब मेरे एक छोटा सा बेटा है. मुझे गोली मार के आपको क्या मिलेगा? आप कार ले जाइए. जो थोड़ा बहुत पैसा है वो भी ले लीजिए. मैं पैदल ही चला जाउंगा यहां से. किसी से कुछ कहूंगा भी नहीं.
तभी शायद कार में बैठे लंबे लड़के की निगाहें कार में लगे ‘हिन्दी ख़बर’ के स्टीकर पर पड़ी. उसने लोकल बोली में पूछा कि ईब तू मीडिया वाणा है कै? मैनें कहा कि जी हां भाई. अगला सवाल आया कि कै करे है तू मीडिया चैणल में? मैनें कहा कि जी भाईसाहब टीवी पर न्यूज़ पढ़ता हूं. पीछे वाला लड़का हंसते हुए बोला कि चल पढ़ के दिखा… इस पर सब लोग हंसने लगे. तब लंबा लड़का, जो संभवत: उन सबका बॉस रहा होगा, गुस्से में गाली देकर बोला कि तुम मीडिया वालों ने देश का बंटाधार कर रख्या है. फिर मुझसे पूछा कि कै नाम है तेरा? मैनें कहा कि जी, अतुल अग्रवाल. पीछे खड़ा लड़का बोला कि अबे ई साला बाणिया है. फिर वो लोग हंसने लगे. मैनें फिर मिमियाते हुए कहा कि भाईसाहब जाने दीजिए. प्लीज़. आपके हाथ जोड़ता हूं.
तभी उनमें से एक लड़का जो मोटर साइकिल को चला रहा था वो बोला… कि तेरा नाम तो सुना-सुना सा लग रहा है रे? मैनें कहा कि भाई जी हो सकता है कि आपने कभी मुझे टीवी या मोबाइल पर देखा हो. फिर वो लड़का कार में बैठे लड़के से लोकल बोली में बोला कि भाई ई (गाली) टीवी पर घणां चिन्घाड़े है? बाबा रामदेव को लाला बणां दिया साणे नै.
इसके बाद कार में बैठे लड़के ने मुझे पिस्तौल दिखाते हुए कहा कि चल चेन, अंगूठी, घड़ी और रूपए निकाल. मोबाइल दे अपना. मैनें अपने सारे पैसे (जो मैने गिने नहीं मगर करीब 5-6 हज़ार रूपए होंगे) उसे दे दिए. मैने कहा कि सोने से मुझे एलर्ज़ी है इसीलिए चेन और अंगूठी तो मैं नहीं पहनता हूं. वो बोला ATM चल, कार्ड से पैसा निकाल. मैने निवेदनपूर्वक कहा कि सॉरी, कार्ड नहीं है मेरे पास. कहिए तो PAY TM कर देता हूं. ऐसा बोलते ही, पीछे वाला लड़का गाली देते हुए मेरा गला दबाने लगा. तब कार में बैठे लंबे लड़के ने उसे डांटते हुए रोका. फिर उसने मेरा मोबाइल मांगा. मैनें दे दिया. उसने मेरी फिंगर से उसे अनलॉक किया और कुछ सेकेन्ड्स पता नहीं क्या देखता रहा. फिर गाली देते हुए पूछा कि तुझे जाने दूं कि गोली मार दूं? बता तू ही बता? मेरी हालत पस्त हो चुकी थी. पैर कांप रहे थे. मैनें फिर से हाथ जोड़ कर जान बख्शने की विनती की. अपने छोटे से बेटे की दुहाई दी. तब वो कार से नीचे उतरा और मेरी कॉलर पकड़ कर, गुर्राते हुए बोला कि अगर ज्यादा होशियारी दिखाई तो सबकी जान जाएगी. हमने कहा कि भाई जी हमारे पास जो कुछ भी है वो ले लीजिए और हमें जाने दीजिए. हम किसी से कुछ नहीं कहेंगे.
तब तक मुझे ये अंदाज़ा हो गया था कि ये लोग मुझे जान से नहीं मारेंगे लेकिन कार और सारा सामान ले लेंगे. इसके बाद उसने मेरा मोबाइल दूसरे लड़के को रखने के लिए दे दिया. तब मैं बड़ी हिम्मत बटोर कर उसके आगे गिड़गिड़ाया, अपना कार्ड दिखाया कि भाईजी मैं PIB जर्नलिस्ट हूं. भारत सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त हूं. मेरे मोबाइल का IMEI नंबर, मेरे सभी डीटेल्स और मेरे फिंगर प्रिंट्स आदि सब कुछ भारत सरकार के गृह मंत्रालय में रजिस्टर्ड होते हैं. आप ये फोन लेकर जहां कहीं भी इस्तेमाल करेंगे तो सर्विलांस में आ जाएंगे. इसके बाद पता नहीं उसके मन में क्या आया कि उसने मेरा फोन कार की सीट पर फेंक दिया और भद्दी सी गाली देते हुए गुर्राते हुए कहा कि चल ठीक है. हम जा रहे हैं. इसके तुरन्त बाद भाग जाना यहां से. अगर किसी को बताया या पीछा किया तो जान से जाओगे.
इसके बाद लड़कों ने दोनों मोटर साइकिलें स्टार्ट कीं और सभी लोग वहां से तेज़ रफ्तार से चले गए. मैंने मन ही मन राहत की सांस ली. हाथ जोड़ कर ईश्वर को धन्यवाद दिया. मेरी आंखों के सामने सिर्फ मेरे बेटे ओम का चेहरा कौंध रहा था और आंसू बरबस बरस रहे थे.
ये पोस्ट एक पत्रकार के तौर पर नहीं, एक इंसान, एक आम रहवासी के तौर पर लिख रहा हूं. अपने पूर्वजों और शुभचिन्तकों का भी तहे-दिल से शुक्रिया जिनके आशीर्वाद से एक बड़ी विपत्ति टल गई. अन्यथा कुछ भी अप्रिय हो सकता था. पीठ पीछे उन बिगड़ैल लड़कों का भी धन्यवाद करूंगा जिन्होने मेरी जान बख्श दी. ईश्वर उन्हे सदबुद्धि दे और सही रास्ते पर लाए, ये प्रार्थना भी करता हूं.
‘हिंदी खबर’ के संपादक अतुल अग्रवाल के साथ हुई इस वारदात के बाद सोशल मीडिया यूजर्स नोएडा पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
हिंदी खबर के संपादक अतुल अग्रवाल का FB पोस्ट डराने वाला है.
यूपी के नोएडा में जैसे अपराधियों ने उन्हें घेरकर लूटपाट की वो भयानक है.
अपराधियों को थोड़ा भी खौफ नहीं रहा. अच्छा है कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. @atulaum1
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) June 20, 2021
हिंदी खबर न्यूज़ चैनल के एडिटर इन चीफ @atulaum1 जी के साथ नोएडा एक्सटेंशन में एक दुःखद घटना हुई.
पुलिस चौकी के पास हुई वारदात की पूरी पीड़ा अतुल अग्रवाल ने फेसबुक पर बयान की है.
वरिष्ठ पत्रकार के साथ ऐसी घटना अत्यंत चिंताजनक है!@CP_Noida कृपया तत्काल संज्ञान लें.@noidapolice pic.twitter.com/mTaamX30rI— Hemant Tiwari (@1Hemanttiwari) June 20, 2021
#Noida-हिंदी खबर न्यूज़ चैनल के एडिटर इन चीफ @atulaum1 जी के साथ नोएडा एक्सटेंशन में एक दुःखद घटना,पुलिस चौकी के पास हुई वारदात की पूरी पीड़ा अतुल अग्रवाल ने फेसबुक पर बयान की है.
वरिष्ठ पत्रकार के साथ ऐसी घटना अत्यंत चिंताजनक है!@CP_Noida कृपया तत्काल संज्ञान लें.@noidapolice— Anil Kumar Singh (@anilsinghlive) June 20, 2021
TV की दुनिया के जाने-माने चेहरे @HindiKhabar के संपादक अतुल अग्रवाल के साथ अगर उप्र में कनपटी पर पिस्तौल रखकर लूटपाट और जान से मारने की कोशिश हो सकती है, तो आम आदमी की कल्पना करना भी मुश्किल है..@atulaum1 जी आप सकुशल है ये जानकर खुशी हुई है लेकिन ये पोस्ट पढ़कर दिल सिहर उठा.. pic.twitter.com/DxMXcshNWe
— Mahesh Kumar Vishwakarma (@MaheshKumarVi17) June 21, 2021
ये @myogioffice
का यूपी नही,यहा सारे अपराधी भाग गये यह घटना मंगल ग्रह की हैहिंदी खबर के संपादक अतुल अग्रवाल का FB पोस्ट डराने वाला है यूपी के नोएडा में जैसे अपराधियों ने उनसे लूटपाट की वो भयानक है
अपराधियों को थोड़ा भी खौफ नहीं रहा.अच्छा है कोई अप्रिय घटना नहीं हुई@atulaum1 pic.twitter.com/WjdNxwUXrX— गोविन्द चौहान एडवोकेट (@igovindchauhan) June 21, 2021