मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के एक प्राइवेट स्कूल में सामान्य ज्ञान की परीक्षा में करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे का पूरा नाम पूछा गया, जिसके बाद स्कूल अब पूरी तरह से विवादों में घिर गया है। इसके बाद पालक संघ ने इसकी शिकायत शिक्षा विभाग से की है। शिकायत के बाद जिले में हड़कंप मच गया है। मामला मीडिया में आने के बाद यह चर्चा का मुद्दा बना गया है। इसके साथ ही कुछ लोग सोशल मीडिया पर सवाल उठा रहे है कि, स्कूली छात्रों से यह सवाल क्यों किया गया।
दरअसल, स्कूल ने छठवीं क्लास के जनरल नॉलेज के पेपर में यह सवाल था कि बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे का पूरा नाम क्या है। जिस पर अब बवाल हो रहा है। सवाल देखकर छात्रों को भी कुछ वक्त समझ नहीं आया कि आखिर ये कैसा प्रश्न किया गया है। मामला मीडिया में आने के बाद स्कूल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की बात कही है।
A private school in Khandwa asked the name of film actor Kareena Kapoor Khan and Saif Ali Khan's son in the examination paper of class 6th. The DEO said a show cause notice will be issued to the school @ndtv @ndtvindia @GargiRawat @manishndtv pic.twitter.com/YkERwGYeMB
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) December 24, 2021
वहीं, इस सवाल को देखकर बच्चों के माता पिता और पालक शिक्षक संघ ने इसकी शिकायत शिक्षा विभाग को कर दी है। पालक शिक्षक संघ ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। संघ के संरक्षक डॉ. अनीश अरझरे ने कहा कि स्कूल को यदि सवाल पूछना ही था तो देश के महापुरुषों या बलिदानियों को लेकर पूछ लेते। अब क्या बच्चो को यह भी ध्यान रखना होगा कि किस फिल्म स्टार के किस बच्चे का क्या नाम है।
इतना ही नहीं जिला शिक्षक अधिकारी ने भी इस सवाल को लेकर नोटिस जारी किया है। वहीं, अभी तक स्कूल की तरफ से इस पूरे मामले को संज्ञान में लेने के बाद अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। लेकिन इस तरह के सवालों को लेकर स्कूल प्रशासन विवादों के घेरे में आ गया है।
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]