देश की राजधानी दिल्ली के अतिसुरक्षित तिहाड़ जेल में बंद एक कैदी की मौत का मामला सामने आया है। वह अपने सेल में बेहोश पाया गया और उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, पुलिस ने पिछले 8 दिनों में जेल में 5 कैदियों की मौत की बात कही है।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने बताया कि, तिहाड़ जेल नंबर 3 में कल एक कैदी की मौत का मामला सामने आया है। वह अपने सेल में बेहोश पाया गया और उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मजिस्ट्रियल जांच चल रही है।
A case of death of a prisoner has come to light in Tihar Jail no 3 yesterday. He was found unconscious in his cell & was taken to hospital where the doctors declared him dead. Magisterial inquiry underway. 5 deaths have taken place in the last 8 days at Tihar jail: Delhi Police
— ANI (@ANI) December 25, 2021
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को विचाराधीन कैदी की मौत हुई थी। वह जेल नंबर तीन में बंद था। इसको लेकर जेल प्रशासन का कहना है कि विक्की की खराब सेहत के चलते मौत हुई है। मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा।
दिल्ली की तिहाड़ जेल को देश की सबसे सुरक्षित और सुविधायुक्त जेल माना जाता है। लेकिन पिछले 8 दिनों में 5 कैदियों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है।
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]