शिवराज और नीतीश के शासन में हिंदुत्व आतंकियों का आतंक, बीफ के शक में बेरहमी से की पिटाई

0

हाल ही में ख़बर आई थी कि मध्यप्रदेश के डुलारिया गांव में कथित गौरक्षकों ने गौवंश का तस्कर समझकर चार युवकों की कथित रूप से सरेआम लात-घूंसों से बेरहमी से पिटाई कर दी। इतना ही नही पिटाई के दौरान इन युवकों से उठक-बैठक भी लगाई गई। लेकिन आज गुरुवार(3 जुलाई) को बिहार के भोजपुर जिले में एक ट्रक में गोमांस बरामद होने के बाद कुछ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया है।

फोटो- आज तक

पीटीआई(भाषा) की ख़बर के मुताबिक, डुलारिया गांव जिला मुख्यालय बैतूल से करीब 110 किलोमीटर दूर कालापानी कहे जाने वाले भीमपुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले मोहदा थाना क्षेत्र में आता है। ख़बर के मुताबिक, यह घटना पिछले सप्ताह घटी और गौरक्षकों द्वारा इन युवकों की की गई पिटाई का वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दोनों पक्षों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

साथ ही पुलिस का कहना है कि, आरोपी गौतस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन उन पर हमला करने वाले लोग फरार हो गये हैं। वहीं दूसरी और मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार(3 जुलाई) को बिहार के भोजपुर जिले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक ट्रक पर भारी मात्रा में कथिततौर पर गोमांस बरामद किया है साथ ही उन्होंने गोमांस तस्करी में शामिल 3 लोगों को भी पकड़ा है। वहीं प्रदर्शन कर रहें लोगों का कहना है कि, ट्रक में काफी भारी मात्रा में गोमांस तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रक में भारी मात्रा में कथिततौर पर गोमांस बरामद होने के बाद मौके पर मौजूद गुस्साए लोगों ने एनएच 84 पर सड़क को जाम कर दिया और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। वहीं खबर मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची मगर आक्रोशित लोग पुलिस के आला अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे।

ख़बरों के मुताबिक, जगदीशपुर एसडीपीओ दयाशंकर ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से गोमांस से लदा ट्रक जब्त कर लिया गया है इस अवैध धंधे में शामिल 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, फिलहाल मामले की जांच चल रही है।

PM मोदी ने तोड़ी चुप्पी:

पीएम मोदी ने जुनैद हत्याकांड और देश भर में भीड़ के द्वारा धर्म के नाम पर हो रही हिंसा को लेकर गुरुवार(29 जून) को चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया। पीएम मोदी ने कहा कि मैं देश के वर्तमान माहौल की ओर अपनी पीड़ा व्यक्त करना चाहता हूं और अपनी नाराजगी भी व्यक्त करता हूं। गाय पर बोलते हुए पीएम मोदी भावुक हो गए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गोरक्षा के नाम पर लोगों की हत्या स्वीकार नहीं है। उनकी टिप्पणी कथित गोरक्षकों द्वारा किए गए हालिया हमलों और विरोध प्रदर्शनों की पृष्ठभूमि में आई है। महात्मा गांधी के गुरू श्रीमद राजचंद्रजी की 150वीं जयंती के मौके पर मोदी ने गुजरात के साबरमती आश्रम में संबोधन के दौरान यह बात कही।

हिंसा की कुछ बड़ी वारदातें:

  • 22 जून को बल्लभगढ़ में ट्रेन से सफर कर रहे जुनैद नामक युवक की कथित तौर पर बीफ को लेकर हुए विवाद में हत्या कर दी गई। जबकि उसके दो भाइयों को घायल कर दिया।
  • 30 अप्रैल को असम के नागौन जिले के पास गाय चोरी के आरोप में दो मुस्लिमों की हत्या कर दी।
  • 1 अप्रैल को राजस्थान के अलवर में 50 वर्षीय पहलू खान की गोतस्करी के आरोप में स्वयंभू गोरक्षकों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
  • 29 जून को प्रतिबंधित मांस ले जाने के आरोप में झारखंड में एक युवक को बेकाबू भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला।भीड़ ने सुबह साढ़े नौ बजे मनुआ-फुलसराय निवासी अलीमुद्दीन अंसारी को इतना पीटा कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
  • 26 जुलाई 2016 को मंदसौर स्टेशन पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने बीफ ले जाने के शक में दो मुस्लिम महिलाओं की बर्बर तरीके से पिटाई की थी।

देखिए मध्यप्रदेश का यह वीडियों:

पुलिस के सामने ही कानून की छज्जियां उड़ाती हुई भीड़

मध्य प्रदेश में गौ तस्करी के आरोप में युवक को पीटने का वीडियो वायरल, पुलिस के सामने ही कानून की छज्जियां उड़ाती हुई भीड़

Posted by जनता का रिपोर्टर on Wednesday, 2 August 2017

Previous articleShameful that women have to fight for equal pay: Kiran Rao
Next articleIT raids on Karnataka minister continue for second day