बॉलीवुड फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ से चर्चा में आने वालीं अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने मशहूर अभिनेता नाना पाटेकर पर गंभीर आरोप लगाए है। तनुश्री ने बताया कि फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ कि शूट के दौरान नाना पाटेकर ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। वहीं, मीडिया ने जब तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के विवाद पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से सवाल पूछा तो वो इस पर पल्ला झाड़ते नजर आए।
दरअसल, गुरुवार (27 सितंबर) को मुंबई में यशराज बैनर की मल्टीस्टारर फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया। इस दौरान दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और आमिर खान के साथ कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी मौजूद रहीं।
ट्रेलर लॉन्च के दौरान जब मीडिया ने इन दोनों दिग्गज अभिनेताओं से अभिनेत्री तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के विवाद पर सवाल पूछा तो इस पर अमिताभ बच्चन पल्ला झाड़ते हुए नजर आए, जबकि आमिर खान ने कहा कि किसी भी बात की सच्चाई जाने बिना टिप्पणी करना सही नहीं होगा।
समाचार एजेंसी एजेंसी ANI के मुताबिक, तनुश्री दत्ता द्वारा नाना पाटेकर पर लगाए गए आरोप पर अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘न मेरा नाम तनुश्री है, न नाना पाटेकर है, तो मैं आपके सवाल का जवाब कैसे दे सकता हूं।’ वहीं आमिर खान ने कहा, ‘किसी भी बात की सच्चाई जाने बिना मेरे लिए टिप्पणी करना सही नहीं होगा, लेकिन जब भी ऐसा कुछ होता है, दुःखद होता है।’
बता दें कि, यह कोई पहली बार नहीं है कि अमिताभ बच्चन ने किसी घटना पर अपनी चुप्पी साधी हो। इससे पहले जब कठुआ जिले में एक नाबालिग मासूम बच्ची के साथ हुए गैंगरेप व हत्या और उत्तर प्रदेश के उन्नाव गैंगरेप की घटनाओं पर उनसे सवाल पूछा गया था तो इस पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया तो दी थी। लेकिन वो साफ तौर पर इस कांड के बारे में कुछ कहने से बचते दिखाई दिए, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना भी हुई थी।
दरअसल, अभिताभ अपनी फिल्म ‘102 नॉट आउट’ के गीत के लांच पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इसी इवेंट में पत्रकारों ने उनसे कठुआ गैंगरेप-हत्या और उन्नाव पर प्रतिक्रिया मांगी। तब अमिताभ ने कहा था कि ‘मुझे उस विषय पर चर्चा करने में घिन आती है। इसलिए उस विषय पर मत पूछो। उसके बारे में बात करना भी खौफनाक है।’
बता दें कि ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ के ब्रांड एंबेसडर के नाते अमिताभ बच्चन से पत्रकारों द्वारा यह सवाल पूछा गया था। कठुआ गैंगरेप व हत्या व यूपी के उन्नाव गैंगरेप की घटनाओं पर बॉलीवुड के कई सितारों ने मुखर होकर अपना विरोध जताया था और जमकर उसपर अपनी प्रतिक्रिया दी थी।
बता दें कि बॉलीवुड फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ से चर्चा में आने वालीं अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ की शूटिंग के दौरान गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि, नाना पाटेकर ने मेरे साथ गलत व्यवहार किया। मेरे कॉन्ट्रैक्ट में ऐसा कुछ नहीं था जिन सीन्स की डिमांग की गई।’ तनुश्री का कहना है कि ‘नाना फिल्म के गाने में मेरे साथ कुछ इंटिमेट सीन्स करना चाहते थे।’
वहीं, तनुश्री दत्ता ने बुधवार को एनडीटीवी से बात करते हुए कहा, ‘मुझे धमकी दी गई और मेरी गाड़ी पर हमला किया गया, जबकि मेरे माता-पिता इसमें बैठे हुए थे उत्पीड़न वर्षों तक जारी रहा। मुझ पर यह हमला नाना पाटेकर के आदेश पर एक राजनीतिक दल ने किया था।’
जब पार्टी का नाम बताने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा, ‘एमएसएन (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना), यह स्वयं ही एक दयनीय पार्टी है। वे चीजों को तोड़कर खुद के लाभ हासिल करने के लिए चीजें भी कर रहे हैं। उनके पास बीजेपी या कांग्रेस की तरह खुद का कोई दर्जा नहीं है।’