उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को गुरुवार(17 अगस्त) को उन्नाव में हिरासत में लिया गया है। अखिलेश यादव कानपुर एक्सप्रेसवे के रास्ते औरैया जा रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें उन्नाव में हिरासत में ले लिया। ख़बरों के मुताबिक, उनके साथ कुछ एमएलसी को भी हिरासत में लिया गया है।
फोटो- ANIमीडिया रिपोर्ट के मुताबाबिक, पुलिस उन्हें लेकर नवाबगंज गेस्टहाउस के लिए रवाना हो गई। अखिलेश को हिरासत में लिए जाने के बाद समाजवादी कार्यकताओं ने हाईवे पर हंगामा शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि, अखिलेश पूर्व विधायक प्रदीप यादव से मुलाकात करने औरैया जा रहे थे, जिन्हें बुधवार को हंगामा व मारपीट करने के आरोप में अवाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया था।
Unnao (UP): Former UP CM Akhilesh Yadav detained on Agra Lucknow Expressway. pic.twitter.com/rwhrlbUv33
— ANI UP (@ANINewsUP) August 17, 2017
बता दें की बुधवार को औरैया में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के नामांकन के दौरान पुलिस व समाजवादी पार्टी के समर्थकों के बीच तीखी झड़प हो गई थी। भाजपा के विधायक की गाड़ी के मुख्यालय में घुसने को लेकर बवाल हुआ था।
He was on his way to meet ex-MLA & SP leader Pradeep Yadav who was beaten in clash during district panchayat president elections in Auraiya
— ANI UP (@ANINewsUP) August 17, 2017
हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और हवाई फायरिंग करते हुए भीड़ को तितर बितर किया। जिसके बाद हंगामा व मारपीट करने के आरोप में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक प्रदीप यादव को गिरफ्तार किया गया था।