एयर इंडिया ने शिवसेना के ‘चप्पलमार’ सांसद रवींद्र गायकवाड़ से हटाया बैन

0

एयर इंडिया कर्मचारी के साथ मारपीट को लेकर विवादों में फंसे शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ के लिए एक अच्छी ख़बर है। विमानन कंपनियों को प्रतिबंध झेल रहे शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ पर से एयर इंडिया ने बैन हटा लिया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एयर इंडिया एयरलाइन कंपनी ने गायकवाड़ पर से प्रतिबंध हटा लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एयर इंडिया की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि 6 अप्रैल को गायकवड़ ने जो पत्र सिविल एविऐशन मिनिस्टर को लिखा था उसमें उन्होंने माफी मांग ली थी। बता दें कि, रविंद्र गायकवाड़ ने गुरुवार को केंद्रीय विमानन मंत्री को पत्र लिखकर माफी मांगते हुए प्रतिबंध हटाने की अपील की थी।

आपको बता दें कि, रवींद्र गायकवाड़ पर 23 मार्च को एअर इंडिया के स्टाफर से मारपीट करने और 25 बार सैंडिल मारने का आरोप है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सांसद पर दर्ज केस की जांच कर रही है।

सांसद के खिलाफ आईपीसी 308 और 355 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। रविंद्र गायकवाड़ के खिलाफ एयर इंडिया समेत 6 एयरलाइंस कंपनियों ने ऐक्शन लेते हुए उनकी हवाई यात्रा पर बैन लगाया था।

 

Previous articleMajor disaster averted at Delhi airport, Air India and IndiGo flights nearly collided
Next articleसोशल मीडिया पर ट्रोल हुए खिलाड़ी कुमार, यूजर्स बोले- ‘अक्षय को नेशनल अवॉर्ड नहीं, ‘नेशनलिज्म’ अवॉर्ड मिला है’