‘दंगल’ के लिए आमिर खान को राष्ट्रीय पुरस्कार नहीं मिलने से सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसकों में नाराजगी दिखी। इसके अलावा अक्षय कुमार को ‘रूस्तम’ के लिए अवार्ड देने पर चयन समिती पर लोग उंगली उठाने लगे।
64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा होने के बाद अक्षय कुमार का नाम इस सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए आया जबकि सोशल मीडिया पर लोगों का मानना है कि इस साल का अवार्ड आमिर खान को जाना था उनकी फिल्म दंगल के लिए।
पीएम मोदी के साथ अक्षय कुमार की नज़दीकियों को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे थे इसके पूर्व इसी तरह से सलमान खान को भी सोशल मीडिया पर कोर्ट द्वारा उन्हें सभी मामलों पर बरी किए जाने से लोग पीएम मोदी के साथ पतंग उड़ाने को लेकर ट्रोल कर रहे थे। इसी कड़ी में अब अक्षय कुमार को लेकर चयन समीति के प्रियदर्शन पर सवालिया निशान लगाया जा रहा है।
निश्चित रूप से आमिर खान दँगल जैसी कालजयी फिल्म करने के बाद इस पुरस्कार के ज्यादा बड़े हकदार थे।
— Scarface (@al_kameeno) April 7, 2017
अगर अक्षय कुमार को "रूस्तम" में एक्टिंग करने के लिए अवार्ड मिला है तो फिर आमिर खान "दंगल" के लिए 5 गुना ज्यादा ये अवार्ड डिजर्व करता है
— राम (@BeingRam_) April 7, 2017