सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए खिलाड़ी कुमार, यूजर्स बोले- ‘अक्षय को नेशनल अवॉर्ड नहीं, ‘नेशनलिज्म’ अवॉर्ड मिला है’

0

‘दंगल’ के लिए आमिर खान को राष्ट्रीय पुरस्कार नहीं मिलने से सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसकों में नाराजगी दिखी। इसके अलावा अक्षय कुमार को ‘रूस्तम’ के लिए अवार्ड देने पर चयन समिती पर लोग उंगली उठाने लगे।

64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा होने के बाद अक्षय कुमार का नाम इस सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए आया जबकि सोशल मीडिया पर लोगों का मानना है कि इस साल का अवार्ड आमिर खान को जाना था उनकी फिल्म दंगल के लिए।

पीएम मोदी के साथ अक्षय कुमार की नज़दीकियों को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे थे इसके पूर्व इसी तरह से सलमान खान को भी सोशल मीडिया पर कोर्ट द्वारा उन्हें सभी मामलों पर बरी किए जाने से लोग पीएम मोदी के साथ पतंग उड़ाने को लेकर ट्रोल कर रहे थे। इसी कड़ी में अब अक्षय कुमार को लेकर चयन समीति के प्रियदर्शन पर सवालिया निशान लगाया जा रहा है।

Previous articleएयर इंडिया ने शिवसेना के ‘चप्पलमार’ सांसद रवींद्र गायकवाड़ से हटाया बैन
Next articleCongratulations pour in for ‘Dangal’ actor Zaira Wasim