उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लाख दावे कर रही हो, लेकिन हकीकत इससे काफी दूर है, जिसका तामा मामला एक बार फिर से देखने को मिला है। संभल जिले में दो युवकों ने खेत में शौच के लिए गई 14 वर्षीय बच्ची से कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया। यह घटना रविवार रात की है और पीड़िता के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने लड़की के मुंह में कपड़ा ठूसकर उसके साथ दुष्कर्म किया। दो आरोपियों में से एक को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दूसरा फरार है।
प्रतिकात्मक फोटोमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़की के परिवार ने पुलिस को बताया कि घटना का पता तब चला जब उसी गांव के रहने वाले एक लड़के ने युवकों को लड़की पर जबरदस्ती करते हुए देखा और परिवार को इसकी सूचना दी। परिवार का आरोप है कि जब वे लड़की को बचाने के लिए मौके पर पहुंचे तो पिस्टल से लैस युवकों ने उन्हें गोली मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए।
समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, संभल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी), आलोक कुमार जायसवाल ने कहा कि, परिवार की शिकायत के आधार पर, आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच जारी है। लड़की का मेडिकल परीक्षण किया जाएगा।
गुन्नौर पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर ने कहा कि, दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 डी (सामूहिक बलात्कार की सजा) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम की उपयुक्त धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लाख दावे कर रही हो, लेकिन हकीकत इससे काफी दूर है। राज्य से रोज मासूम बच्चियों और महिलाएं से रेप व छेड़छाड़ की कोई न कोई घटनाएं सामने आती ही रहती है, जो चीख-चीखकर बता रही हैं कि यूपी में महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं है।