CBSE 10th Result 2021: CBSE ने जारी किए कक्षा 10वीं के नतीजे, cbseresults.nic.in पर जाकर ऐसे करें चेक

0

CBSE 10th Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार (3 अगस्त) को कक्षा 10वीं के नतीजे जारी कर दिए। जिन छात्रों ने इस साल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था, वो CBSE बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते है।

CBSE 10th Result 2021

गौरतलब है कि, कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गईं थीं। जिसके बाद 10वीं 12वीं के छात्रों का परिणाम तैयार करने के लिए मूल्यांकन नीति जारी की गई थी। सीबीएसई ने मार्किंग करने का बेसिक ब्रेक-अप स्कूल्स को भेजा था। इसके अनुसार कक्षा दसवीं का परिणाम यूनिट टेस्ट, मिड टर्म और प्री बोर्ड में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार किया गया है।

ऐसे चेक करें रिजल्ट:

  • सबसे पहले CBSE बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं।
  • उसके बाद संबंधित क्षेत्रों में अपना नाम, रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें।
  • इसके बाद ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।
  • आपका परिणाम आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • अपनी परिणाम चेक कर लें और उसे डाउनलोड कर लें।
  • भविष्य में आगे की उपयोग के लिए परिणाम का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
Previous articleउत्तर प्रदेश: खेत में शौच के लिए गई 14 वर्षीय बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार
Next article‘हार-जीत जीवन का हिस्सा, देश को खिलाड़ियों पर गर्व’: टोक्यो ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम की हार पर बोले पीएम मोदी