पेगासस जासूसी मामले पर चर्चा की मांग कर रहे विपक्षी दलों के हंगामे के कारण संसद में बने गतिरोध के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने विपक्ष के नेताओं के साथ मिलकर मोदी सरकार को घेरने और दबाव बनाने की रणनीति पर मंगलवार को चर्चा की। राहुल गांधी के न्योते पर कई प्रमुख विपक्षी दलों के नेता नाश्ते पर कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में मिले।
बता दें कि, बैठक में सांसद राहुल गांधी के अलावा राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, तृणमूल कांग्रेस के नेता कल्याण बनर्जी, शिवसेना के नेता संजय राउत, राजद के मनोज झा और कई अन्य दलों के दिग्गज नेता शामिल हुए।
कांग्रेस नेता ने विपक्षी नेताओं के साथ नाश्ते पर ऐसे समय बैठक की है जब पेगासस और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर पिछले कई दिनों से संसद के दोनों सदनों में गतिरोध बना हुआ है। 19 जुलाई से मॉनसून सत्र आरंभ हुआ था। लेकिन, अब तक दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित रही है।
विपक्षी दलों का कहना है कि पेगासस जासूसी मुद्दे पर पहले चर्चा कराने के लिए सरकार के तैयार होने के बाद ही संसद में गतिरोध खत्म होगा। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विपक्ष की मांग को खारिज करते हुए शुक्रवार को लोकसभा में कहा था कि यह कोई मुद्दा ही नहीं है।
बता दें कि, एक हफ्ते के अंदर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी दूसरी बार विपक्ष के नेताओं से मिले हैं। इससे पहले बीते बुधवार को ही राहुल ने पेगासस जासूसी कांड से लेकर कृषि कानूनों समेत कई मुद्दों पर दोनों सदनों में मोदी सरकार को घेरने के लिए रणनीति बनाने और भविष्य की कार्रवाई की रूपरेखा तैयार करने के लिए विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद में मुलाकात की थी। (इंपुट: भाषा के साथ)