उत्तर प्रदेश: भदोही में 4 साल की बच्ची से रेप के आरोप में 42 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार

0

उत्तर प्रदेश से देश को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। भदोही जिले के एक गांव में चार वर्षीय जनजातीय लड़की से दुष्कर्म के आरोप में 42 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

(Reuters File Photo)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़िता का परिवार एक घर के शेड के नीचे सो रहा था, तभी आरोपी ने बच्ची को उठाकर खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने कहा, परिवार को गुरुवार को खेत से बच्ची बेहोशी की हालत में मिली।

नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 4 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप के मामले में लापरवाही बरतने पर सुरियावां थानाध्यक्ष को पुलिस अधीक्षक अधीक्षक ने निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी है। निलंबित थानाध्यक्ष ने रेप पीड़िता का मेडिकल परिक्षण और कराने में देरी की थी और उच्चाधिकारियों को मामले में भ्रामक सूचनाएं दी थी।

वहीं, इस मामले की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बच्ची को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बालिका का हाल जानने खुद पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह निजी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने परिजन से पूरे मामले की जानकारी ली।

गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लाख दावे कर रही हो, लेकिन हकीकत इससे काफी दूर है। उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में है। राज्य से रोज मासूम बच्चियों और महिलाएं से रेप व छेड़छाड़ की कोई न कोई घटनाएं सामने आती ही रहती है, जो चीख-चीखकर बता रही हैं कि यूपी में महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं है।

Previous articleकश्मीर पर केंद्र के रुख को लेकर भड़के पी चिदंबरम, बोले- जम्मू कश्मीर की पार्टियां राज्य का दर्जा चाहती हैं, जबकि सरकार पहले चुनाव चाहती है
Next article“यूपी में आज आपातकाल से क्या कुछ कम है, योगी जी?”: सीएम योगी आदित्यनाथ के ट्वीट पर पूर्व IAS अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने कसा तंज