अभिनेता ऋतिक रोशन और कंगना रनौत का विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। कुछ दिनों पहले कंगना ने ऋतिक और उनसे जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए और उनपर कई आरोप भी लगाए थे। उस समय तो रितिक ने इनका जवाब नहीं दिया था, लेकिन अब उन्होंने सोमवार शाम कंगना के खिलाफ पुलिस में 29 पेज की शिकायत दर्ज कराई है।
फोटो- bollywoodlife.comमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कहा गया कि ऋतिक रोशन की तरफ से उनके कानूनी सलाहकार महेश जेठमलानी ने यह शिकायत फाइल कराई है। जिसमें ऋतिक ने आरोप लगाया है कि कंगना ने लंबे वक्त तक उनका पीछा किया, इसमें ऋतिक ने दावा किया है कि कंगना उनको सेक्सुअल मेल भेजा करती थीं।
ऋतिक द्वारा दायर इस याचिका पर कंगना रनौत की ओर से अब तक कोई जवाब नहीं आया। लेकिन उनकी बहन रंगोली चंदेल ने ट्विटर पर ऋतिक को जवाब दिया है। एक के बाद कई ट्वीट कर रंगोली ने कहा कि ऋतिक बार-बार कंगना पर घीसे-पीटे आरोप लगा रहे हैं, रंगोली ने साफ किया कि कंगना अब मून ऑन हो चुकी हैं।
This is the best you can do to save your face?Revive same old stalking, sexually harassing baseless complaint? @iHrithik
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) October 2, 2017
रंगोली ने ऋतिक को कंगना का अंकल करार दिया। रंगोली ले लिखा कि, जब ऋतिक की पहली फिल्म आई थी, तब कंगना स्कूल में पढ़ती थी। अगर वह इंडस्ट्री में नहीं आती तो ऋतिक को अंकल कहती।
Kangana was in school when your first film came if not in the industry she would have called you her uncle… @iHrithik
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) October 2, 2017
ऋतिक के आरोपों पर तंज कसते हुए और कंगना का वचाब करते हुए रंगोली ने कहा कि, कंगना जैसी टैलेंटेड और रईस लड़की को ऋतिक जैसे अंकल का पीछा करने की जरुरत नहीं। तुम उनके पीछे पड़े थे न कि वो तुम्हारे।
Young beautiful talented rich girl like Kangana doesn't need to stalk an uncle like you, u were after her she was never after you @iHrithik
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) October 2, 2017
साथ ही रंगोली ने ऋतिक को नसीहत देते हुए कहा कि, कंगना अब मूव ऑन हो चुकी हैं। इसलिए अपने बच्चों और पत्नी पर ध्यान रखें।
Evryone cn tell who is the stalker here forgt about Kangana she hs movd on n stalker uncle pls focus on ur children and wife Tnx @iHrithik
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) October 2, 2017
वहीं दूसरी और 29 पन्नों की शिकायत पर कंगना की टीम की ओर से कहा गया है कि ये केस बंद हो चुका है, यह रिपोर्ट एक साल पुरानी है और महज पब्लिसिटी स्टेंट।
Kangana Ranaut's lawyer Rizwan Siddiquee's statement about the recent reports on the electronic media! @republic pic.twitter.com/tFadUt5wy4
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 2, 2017