स्वतंत्रता दिवस के मौके पर टीम इंडिया ने श्रीलंका में फहराया तिरंगा

0

आज पूरा देश 71वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मना रहा है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने श्रीलंका के कैंडी शहर में तिरंगा फहराया। तिरंगा फहराने के साथ ही राष्ट्रगान भी गाया गया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान टीम के हेड कोच रवि शास्त्री सहित भारतीय टीम के सारे खिलाड़ी और सपोर्टिंग स्टाफ मौजूद रहे। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से विजय पताका फहराया। तीसरा और आखिरी टेस्ट तीन दिन में भारत ने एक पारी और 171 रनों से जीत लिया था। अगर सीरीज का आखिरी टेस्ट पांच दिनों तक चलता तो स्वतंत्रता दिवस के दिन टीम इंडिया मैदान पर खेल रही होती।

बता दें कि, विराट कोहली की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इसके अलावा कई मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों ने ट्विटर पर इस विशेष दिन की शुभकामनाएं भी पोस्ट की हैं।

Previous articleEnsure unfettered freedom for women: Kejriwal’s Independence Day message
Next articleOdisha Chief Minister Naveen Patnaik feels unwell, forced to leave Independence Day function