AAP में घमासान जारी, कुमार विश्वास पर एक और नेता ने बोला हमला, 5 स्टार होटल में ठहरने पर उठाए सवाल

0

आम आदमी पार्टी(AAP) के अंदर इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पार्टी में किसी न किसी मुद्दे को लेकर AAP नेताओं के बीच घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस घमासान के केंद्र में इन दिनों पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास हैं। कुमार पर हर रोज कोई ना कोई नेता हमला बोल रहा है। दिलीप पांडेय के बाद अब पार्टी के एक और नेता ने कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए जबरदस्त हमला बोला है।

file photo

आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त कोषाध्यक्ष दीपक वाजपेयी ने गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान कथित तौर पर पांच सितारा होटल में ठहरने को लेकर कुमार विश्वास पर हमला बोला है। दीपक ने बिना नाम लिए कुमार पर अटैक करते हुए ट्वीट किया है, ‘वैसे पार्टी उस नेता को ढूंढ रही है जो गोवा में प्रचार के दौरान 5 स्टार होटेल JW Marriott के बीच व्यू रूम में रुक था।’

बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने राघव चड्ढा को हटाकर दीपक वाजपेयी को पार्टी का राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नियुक्त किया था। जिसके बाद दिल्ली सरकार में मंत्री पद से बर्खास्त किए गए ‘आप’ के बागी नेता कपिल मिश्रा ने पार्टी के इस फैसले को राघव के कार्यकाल के दौरान हुए कथित ‘हवाला सौदों’ से जोड़कर निशाना साधा था।

एक अन्य ट्वीट में दीपक वाजपेयी ने लिखा है, ‘ढोंग बंद करें। कार्यकर्ताओं को बदनाम करना बंद करो। अपने गिरेबान में झांको पहले। जरा भी शर्म है तो पहले जवाब दो।’

हालांकि, इस मामले में खबर लिखे जाने तक कुमार विश्वास के तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने इस पर ट्वीट कर प्रतिक्रिया व्यक्त किया है।

कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा है, ‘ये है अरविंद केजरीवाल के नवनियुक्त कोषाध्यक्ष और लिख रहे है कुमार विश्वास जी के बारे में। “ऑल इज वेल”‘

बता दें कि इससे पहले AAP नेता दिलीप पांडे ने एक ट्वीट कर पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक कुमार विश्वास पर शंका जाहिर किया था। बुधवार(14 जून) सुबह दिलीप पांडे ने कुमार विश्वास पर हमला बोलते हुए सीधे तौर पर सवाल पूछा था कि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा के खिलाफ नहीं बोलेंगे?

दिल्ली के पूर्व प्रभारी दिलीप पांडेय ने विश्वास पर सवाल खड़े करते हुए ट्विटर पर लिखा, “भैया, आप कांग्रेसियों को खूब गाली देते हो, पर कहते हो कि राजस्थान में वसुंधरा के खिलाफ नहीं बोलेंगे? ऐसा क्यों?”

दरअसल, कुमार ने 10 जून को राजस्थान यूनिट के पदाधिकारियों के साथ दिल्ली में एक बैठक की थी। इस बैठक में कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी अपने मूल सिद्धांतों पर लौटेगी।

कुमार ने अपने पदाधिकारियों से बीजेपी नेता और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत किसी नेता पर निजी टिप्पणियां नहीं करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने अपने नेताओं को निजी टिप्पणियों के बजाय लोगों के मूल मुद्दों पर केंद्रित कर प्रचार करने की नसीहत दी थी। बीजेपी के प्रति विश्वास के इस नरम रुख को लेकर दिलीप पांडेय ने सवाल खड़े किए थे।

Previous articleRuckus in Punjab Assembly, AAP MLAs suspended
Next articleYogi government announces dissolving of Shia, Sunni Waqf boards