‘मोदी जी भाषण देना बंद कीजिए और काम शुरू कीजिए क्योंकि आपके पास ज्यादा समय नहीं बचा’

0

कर्नाटक में इस साल विधानसभा चुनाव होने है, राज्य में चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस की बीच बयानों का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी बीच, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका कार्यकाल खत्म होने में ज्यादा समय नहीं बचा इसलिए उनको अतीत पर भाषण देना बंद कर और काम शुरू करना चाहिए।

File Photo: PTI

न्यूज़ एजेंसी भाषा की ख़बर के मुताबिक, रविवार(11 फरवरी) को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक के करातगी में एक जनसभा में मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि, ‘चुनावों के दौरान आपको देश को बताना होगा कि पांच साल में आपने क्या किया, पांच साल होने वाले हैं और आपने अपना खाता भी नहीं खोला है।’

चुनावी राज्य कर्नाटक के उत्तरी हिस्से में दूसरे दिन अपनी ‘जन आशीर्वाद’ यात्रा जारी रखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी अपना प्रदर्शन गिनाने की जगह कांग्रेस पर हमला करने के लिए अतीत में जाते हैं। गांधी ने कहा, ‘बीजेपी रोजगार सृजन, काला धन लाने, अर्थव्यवस्था को दुरूस्त करने में नाकाम रही लेकिन मोदी बस ये बात करते हैं कि कांग्रेस ऐसी है, कांग्रेस वैसी है।’

उन्होंने कहा कि देश ने युवाओं को रोजगार प्रदान करने, किसानों की मदद करने, स्कूल, अस्पताल बनाने के लिए मोदी को प्रधानमंत्री बनाया, कांग्रेस पार्टी के बारे में बात करने के लिए नहीं। उन्होंने कहा, ‘मोदी जी भाषण देना बंद कीजिए और काम शुरू कीजिए क्योंकि आपके पास बहुत ज्यादा समय नहीं बचा।’

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बीजेपी पर अपना हमला तेज करते हुए गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार ने पिछले पांच साल में घोटाला मुक्त शासन दिया है जबकि बीजेपी ने कर्नाटक में भ्रष्टाचार में ‘विश्व रिकार्ड’ तोड़ा था। उन्होंने कहा, ‘पिछले पांच साल में एक भी घोटाला नहीं हुआ और उनके (बीजेपी) समय में एक से एक खनन से लेकर अलग अलग तरह के घोटाले हुए।’

राज्य में विधानसभा चुनावों के पहले अपनी जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान कोप्पल जिले में सड़क किनारे सभा को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा, ‘चुनाव आ रहा है कांग्रेस पार्टी और सिद्धारमैया का समर्थन कीजिए। एक बार फिर से हमारी सरकार को यहां लाइए ताकि हम आपके साथ मिलकर काम कर सकें।’

जनसभा में गांधी ने कर्नाटक में भ्रष्टाचार के बारे में बात करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने प्रधानमंत्री पर राज्य में सरकार के दौरान अपनी पार्टी के रिकार्ड को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पूर्व की बीजेपी सरकार में तीन मुख्यमंत्री हुए, चार मंत्रियों को जेल जाना पड़ा और इस्तीफा देना पड़ा।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘लेकिन, मोदी जी फिर भी यहां आए और हमारे खिलाफ भ्रष्टाचार के बारे में बोला।’ उन्होंने कहा, ‘कर्नाटक में पूर्व की बीजेपी सरकार ने भ्रष्टाचार में विश्व रिकार्ड तोड़ डाला और वे यहां आए और हमारी ओर इशारा कर भ्रष्टाचार पर बात की।’

बता दें कि, इससे पहले शनिवार(10 फरवरी) को कर्नाटक के बेल्लारी में एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने मोदी सरकार पर कई हमले किए थे। राहुल ने कहा था कि जो आपको झूठे वादे करते हैं, झूठे सपने दिखाते हैं, उन पर भरोसा करके आपको कोई फायदा नहीं मिलने वाला है। कांग्रेस पार्टी जो कहती है वो करती है, नरेंद्र मोदी जी के शब्द खोखले हैं, वो जो कहते हैं वो करते नहीं हैं

साथ ही राहुल ने कहा कि संसद में इतने लंबे भाषण के दौरान भी पीएम मोदी ने न भविष्य के बारे में कहा, न युवाओं के रोजगार के लिए कहा या न ही किसानों की मदद के बारे में कुछ कहा। उन्होंने अपने एक घंटे सिर्फ कांग्रेस पार्टी और अतीत को लेकर उसे कोसने में खर्च कर दिया, देश प्रधानमंत्री से भविष्य के बारे में सुनना चाहता है

गौरतलब है कि, कर्नाटक में आने वाले महीनों में विधानसभा चुनाव हैं, कर्नाटक में सिद्धारमैया की अगुआई वाली कांग्रेस सरकार है।

Previous articleमोहन भागवत के सेना वाले बयान पर बवाल, राहुल गांधी बोले- ‘RSS प्रमुख ने देश और शहीदों का किया अपमान, शर्म आनी चाहिए’
Next articleRahul Gandhi slams Mohan Bhagwat for insulting ‘every Indian’ and martyrs, RSS issues clarification