भुवन बाम के माता-पिता का कोरोना वायरस से निधन, यूट्यूबर ने लिखा भावुक पोस्ट

0

मशहूर यूट्यूबर भुवन बाम के माता-पिता का कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया है। इस बात की जानकारी भुवन बाम ने खुद सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर दी है। इस पोस्ट में उन्होंने अपने माता-पिता के साथ के कई सारे फोटोज भी शेयर किए हैं। इसके साथ ही भुवन ने बेहद ही भावुक कर देने वाली बातें लिखीं जिससे पढ़कर हर किसी की आंखें नम हो जा रहीं।

भुवन बाम

भुवन बाम ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट अपने अपने माता-पिता के साथ की कई तस्वीरें शेयर करते हुए अपने पोस्ट में लिखा, “कोविड की वजह से मैंने अपनी दोनों लाइफलाइंस को खो दिया। आई और बाबा के बिना कुछ भी पहले जैसा नहीं रहेगा। एक महीने में सब बिखर चुका है। घर, सपने, सब कुछ। मेरी आई मेरे पास नहीं है, मेरे बाबा मेरे पास नहीं हैं। अब शुरू से जीना सीखना पड़ेगा। मन नहीं कर रहा।”

भुवन ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, “क्यां मैं एक अच्छा बेटा था? क्या मैंने उन्हें बचाने के लिए सब कुछ किया? मुझे अब हमेशा इन सवालों के साथ जीना होगा। मैं उन्हें दोबारा देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। मैं दुआ करता हूं कि वो दिन जल्दी आए।”

भुवन बाम की इस पोस्ट पर उनके फैंस सहित तमाम सेलेब्स और दोस्त सांत्वना दे रहे हैं। कई मशहूर हस्तियों ने भी लोकप्रिय सोशल मीडिया स्टार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। राजकुमार राव, वरुण धवन, कार्तिक आर्यन, गायक अरमान मलिक सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने समर्थन संदेशों के साथ अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की।

Previous article“Did Modi deliver his speech at G7?”: Subramanian Swamy asks for copy of PM’s speech in dig at ‘Andhbhakts and Gandhbhakts’
Next article“Please come back and raise your voice”: Sushant Singh Rajput fans urge Arnab Goswami to return to Republic TV on late actor’s first death anniversary