नोएडा में पति अतुल अग्रवाल की बंदूक की नोक पर लूटे जाने पर पत्नी चित्रा त्रिपाठी खामोश, पूछने पर दिया ये जवाब

0

उत्तर प्रदेश के नोएडा एक्सटेंशन में शनिवार देर रात समाचार चैंनल ‘हिंदी खबर’ के संपादक अतुल अग्रवाल से दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने लूटपाट की। बदमाशों ने पिस्टल के बल पर वारदात को अंजाम दिया और गोली मारने की धमकी भी दी। टीवी एंकर ने इस पूरे घटनाक्रम को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपना दर्द बयां किया। वहीं, पति अतुल अग्रवाल के साथ हुई इस घटना पर पत्नी चित्रा त्रिपाठी ने अपनी चुप्पी साध रखी है। ट्विटर पर यूजर्स लगातर चित्रा त्रिपाठी से कह रहे है कि वो भी इस घटना पर अपनी राय दे।

चित्रा त्रिपाठी

दरअसल, अतुल अग्रवाल ने रविवार को फेसबुक पर पोस्ट लिखकर बताया कि, शनिवार रात लगभग 1 बजे वह कार में सवार होकर नोएडा एक्सटेंशन से गुजर रहे थे। जैसे ही वह नोएडा की ओर से राइज पुलिस चौकी के 300 मीटर करीब पहुंचे उनकी म्यूजिक सिस्टम बंद हो गया। वे कार रोककर पेन ड्राइव आदि चेक करने लगे तभी दो बाइक पर सवार पांच बदमाश वहां पहुंचे और कार का गेट खोलने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने गेट नहीं खोला। एक बदमाश ने पिस्टल निकालकर गोली मारने की धमकी दी तो वे बाहर निकल गए।

इसके बाद बदमाशों ने अभद्र भाषा का प्रयोग कर लूटपाट शुरू कर दी। बदमाशों ने जेब में रखे लगभग 5-6 हजार रुपये लूट लिए। एटीएम से भी रुपये निकालने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने कार्ड नहीं होने की बात कही। बदमाशों ने मोबाइल भी छीना, लेकिन अतुल ने उन्हें बताया कि वह इससे पकड़े जा सकते हैं। इस पर उन्होंने मोबाइल कार में फेंक दिया। एक बदमाश ने उन्हें गोली मारने के लिए कहा तो अतुल ने अपने मासूम बेटे की दुहाई दी। बदमाश केवल नकदी लूटने के बाद धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।

अतुल अग्रवाल के साथ हुई इस वारदात के बाद सोशल मीडिया यूजर्स नोएडा पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स आज तक की एंकर व अतुल अग्रवाल की पत्नी चित्रा त्रिपाठी से मांग कर रहे है कि वो इस मुद्दे पर अपनी राय रखें। वहीं, इस मुद्दे को लेकर ‘जनता का रिपोर्टर’ ने चित्रा त्रिपाठी से संपर्क भी किया।

जब ‘जनता का रिपोर्टर’ ने चित्रा त्रिपाठी से फोन पर संपर्क किया तो उन्होंने हमारा सवाल पूरा सुनने से पहले ही बिना जवाब दिए कॉल कट कर दिया। उन्होंने कहा कि, इस मुद्दे पर वह उनसे ही बात करे। मेरा अभी न्यूज़ बुलेटिन का टाइम है। इतना बोलते के साथ ही उन्होंने कॉल कट कर दिया।

इस मामले पर चित्रा त्रिपाठी की चुप्पी को लेकर एक यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, “चित्रा त्रिपाठी आज तक एंकर और भाजपा प्रवक्ता के पति नोएडा में लूट गए चित्रा त्रिपाठी जी यह लूट मायावती या अखिलेश सरकार में हुई होती तो आपके तेवर क्या होते ? क्या आप ऐसे ही चुप रहती?”

एक अन्य ने लिखा, “पत्रकार अतुल अग्रवाल को नोएडा एक्सटेंशन में पुलिस स्टेशन की दूरी से महज 250 से 300 मीटर में की दूरी पर बंदूक की नोक पर लूट लिया गया जान बच गई यही बहुत बड़ी बात है राम राज्य के तथाकथित अघोषित प्रवक्ता चित्रा त्रिपाठी इस राम राज्य के ऊपर कुछ बोलेगी।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “आज तक पर जो चित्रा त्रिपाठी UP के और योगी राज के क़सीदे पढ़ती रहती है… क्या वो UP के गुंडों द्वारा अपने पति को घेरे जाने पर योगी जी से सवाल करेंगी…?” इसी तरह तमाम यूजर्स इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है।

Previous articleआज तक के लाइव टीवी डिबेट में गौरव वल्लभ ने पेट्रोल-डीजल की महंगाई का किया ज़िक्र तो चित्रा त्रिपाठी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का नाम लेकर कांग्रेस प्रवक्ता को दिया जवाब, सोशल मीडिया यूजर्स के एंकर को ट्रोल करते हुए बताया ‘अघोषित भाजपा प्रवक्ता’
Next articleInfighting worsens in Punjab Congress after Navjot Singh Sidhu’s ‘two families’ remarks