इस छोटी बच्ची के साथ डांस करते हुए विराट कोहली का वीडियो हुआ वायरल

0

श्री लंका को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के डांस का एक विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस विडियो में विराट कोहली एक छोटी बच्ची के साथ नाच रहे हैं, बच्ची भी काफी खुश लग रही है।

दरअसल यह बच्ची कोई और नहीं तेज बल्कि गेंदबाज मोहम्मद शमी की 2 साल की बेटी आईराह है। आईराह और कोहली के डांस का विडियो मोहम्मद शमी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। पार्टी मूड में विराट हमेशा अच्छे ढंग से डांस करते हैं, लेकिन इस बार इस बच्ची ने भी विराट का अच्छा साथ निभाया।

मस्ती में डांस करते हुए आईराह अपने हाथ यहां-वहां हिलाने लगती है तो विराट कोहली भी उन्हें कॉपी करने लगते हैं। आईराह गोल-गोल घूमकर डांस करती हैं तो कोहली भी उनका साथ देते हैं और खुद भी गोल-गोल घूमना शुरू कर देते हैं।

आहिरा और विराट की इस डांस मस्ती को उनके फैंस भी ट्विटर पर काफी पसंद कर रहे हैं। इतना ही नहीं डांस करते हुए शमी की 2 साल की बेटी बड़ी ही क्यूट लग रही हैं। दोनों के इस क्यूट डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

ट्विटर पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है, मोहम्मद शमी ने वीडियो 28 अगस्त को शेयर किया था और तभी से ही ट्विटर पर यह धूम मचा रहा है।

देखिए विराट और आईराह का यह क्यूट डांस

 

Previous articleRSS calls BJP, 40 allied groups for coordination meeting
Next articleगोरखपुर हादसा: BRD कॉलेज के तत्कालीन प्रिंसिपल डॉ. राजीव मिश्रा और उनकी पत्नी गिरफ्तार