राजस्थान के जोधपुर की जिला एवं सत्र अदालत ने फिल्म अभिनेता सलमान खान की जमानत याचिका पर शुक्रवार (6 अप्रैल) को सुनवाई करने के बाद फैसला कल तक के लिए सुरक्षित रख लिया। जोधपुर की जिला एवं सत्र अदालत ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की जमानत याचिका पर आज सुनवाई करने के बाद फैसला कल तक के लिए सुरक्षित रख लिया।
समाचार एजेंसी भाषा की ख़बर के मुताबिक, अभियोजन पक्ष के वकील महिपाल विश्नोई और सलमान खान के अधिवक्ता हस्ती मल सारस्वत ने यह जानकारी दी। विश्नोई ने बताया कि अदालत ने सलमान खान की जमानत याचिका पर दोनों पक्षों की दलीलें सुनीं। अदालत ने अधीनस्थ अदालत का रिकॉर्ड तलब करने के बाद सुनवाई कल तक के लिए टाल दी।
उन्होंने बताया कि अभियोजन पक्ष ने जमानत याचिका का विरोध करते हुए अधीनस्थ न्यायालय के निर्णय को उचित ठहराया और सजा यथावत रखने की दलील दी। सारस्वत ने बचाव पक्ष की दलील रखते हुए कहा कि सलमान खान के खिलाफ चश्मदीद साक्ष्य नहीं है लिहाजा अधीनस्थ अदालत के आदेश को रद्द किया जाए।
बता दें कि, काले हिरण के शिकार मामले में जोधपुर की अदालत ने गुरुवार को सलमान खान को दोषी करार देते हुए उन्हें पांच साल की सजा सुनाई है और साथ ही उन पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। सलमान खान को सजा मिलने पर कुछ लोग इसे ठिक बता रहें है। वहीं, कुछ लोग इस फैसले को विरोध कर रहें है।
इसी बीच, हमेशा किसी न किसी ब्यान को लेकर मीडिया की सुर्खियों में रहने वाली अभिनेत्री और मॉडल सोफिया हयात ने सलमान के जेल जाने पर खुशी जताई है। सोफिया ने इसके लिए सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट भी लिखी है। बता दें कि, ख़बर लिखे जाने तक यह पहला मौका है कि किसी सिलेब्रिटी ने सलमान के जेल जाने पर खुशी जाहिर की हो।
सोफिया हयात ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर सलमान की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, ‘अंत में आपका कर्मा आपको पकड़ ही लेता है, ज्यादातर लोग सलमान के खिलाफ बात करने से डरते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि वह बॉलिवुड को कंट्रोल करते हैं। लेकिन में बोलने से नहीं डरती हूं, मुझे बहुत खुशी है कि जो काम सलमान ने किया उसके लिए उन्हें जेल जाना पड़ा।’
उन्होंने आगे लिखा कि, ‘इस धरती के लिए जानवर बहुत जरूरी हैं और सलमान ने ऐसा गलत काम करते हुए केवल खुद के बारे में सोचा। बहुत सारे बच्चे सलमान को फॉलो करते हैं और युवा लोगों के प्रति उनकी जिम्मेदारी बनती है। वह ऐसे काम करके दुनिया को क्या दिखाना चाहते हैं। युवाओं को क्या शिक्षा दे रहे हैं कि कानून तोड़ना और जानवरों को मारना फिर खुद को बचाना सही है सिर्फ इसलिए क्योंकि वह एक सिलेब्रिटी हैं?’
साथ ही उन्होंने लिखा कि, ‘किसी पश्चिमी देश में सलमान को ड्रिंक ड्राइविंग करते हुए किसी को मारने के लिए अपमानित किया जाता। इसके बाद वह अपने कामों की भरपाई करने के लिए खुद को परोपकारी व्यक्ति दिखाने की कोशिश करते हैं।’
सोफिया ने भारतीय कानून की तारीफ करते हुए लिखा, ‘आज, भारत ने दिखा दिया कि आप चाहे जो भी हों, गलत काम करने पर कानून से नहीं बच सकते। मैंने बहुत से युवा लोगों से सुना है कि कैसे लोग अपराधियों की शिकायत पुलिस से करने में डरते हैं क्योंकि वह टीवी में देखते हैं कि पावरफुल लोग पुलिस, जज और वकीलों को पैसा देकर बच निकलते हैं।’
साथ ही उन्होंने लिखा कि, ‘ऐसा मेरे साथ भी हो चुका है जब अरमान कोहली ने मेरे 2 वकीलों को खरीद लिया और मैं अपना केस आगे नहीं लड़ सकी। डॉली बिंद्रा ने भी मुझे बताया कि अरमान की फैमिली काफी पावरफुल है और वे एयरपोर्ट में मेरे बैग में ड्रग्स रखवा सकते हैं, जिससे मुझे जेल जाना पड़ सकता है। इसके बाद मुझे केस वापस लेना पड़ा और मैंने जिन भी वकीलों को भी लिया था, उन्हें पैसे देकर खरीद लिया गया।’
उन्होंने आगे लिखा कि, ‘आज, हिंदुस्तान मजबूती से खड़ा हो सकता है और दुनिया को गर्व से अपना सिर उठा कर बता सकता है कि भारत में न्याय होता है। आज गरीब लोगों को यह उम्मीद जागी है कि वह उन लोगों के खिलाफ न्याय के लिए लड़ सकते हैं, जो कानून का मजाक उड़ाते हैं। आज मैं कह सकती हूं, हिंदुस्तान जिंदाबाद।’
ख़बर लिखे जाने तक यह पहला मौका है कि किसी सिलेब्रिटी ने सलमान के जेल जाने पर खुशी जाहिर की हो। बता दें कि, सोफिया का विवादों से पुराना नाता है, गत वर्ष उन्होंने नन बनकर सबको चौंका दिया था। उसके बाद अचानक वो बनारस के मंदिरों में नजर आने लगीं और अब उन्होंने ये टैटू बनवाकर एक नए विवाद को जन्म दे दिया था।
टाइम्स नाउ हिन्दी की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान की कोस्टार रहीं रानी मुखर्जी ने कहा कि मेरा प्यार हमेशा उनके साथ बना रहेगा। वह बहुत अच्छे इंसान हैं। काला हिरण शिकार मामले में अभिनेता सलमान खान को पांच साल की सजा मिलने पर राज्यसभा सांसद व अभिनेत्री जया बच्चन ने कहा कि सलमान खान ने बीतें सालों में लोगों की भलाई के लिए काफी काम किया है और उसे देखते हुए उन्हें सजा में राहत मिलनी चाहिए थी। अभिनेत्री ने कहा कि 20 वर्षों के बाद भी सलमान खुद को दोषी महसूस कर रहे हैं, सलमान के आचरण को देखते हुए उन्हें राहत दी जानी चाहिए थी।
गौरतलब है कि, जोधपुर की एक स्थानीय अदालत ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को दो काले हिरणों की हत्या के मामले में गुरुवार (5 अप्रैल) को पांच साल कारावास की सजा सुनाई जबकि अन्य आरोपी कलाकारों सैफ अली खान, सोनाली बेन्द्रे, तब्बू और नीलम को बरी कर दिया। कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद पुलिस ने सलमान को जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद कर दिया है।
समाचार एजेंसी भाषा की ख़बर के मुताबिक, गुरुवार (5 अप्रैल) को अभियोजन पक्ष के वकील महिपाल बिश्नोई ने संवाददाताओं को बताया था कि अदालत ने सलमान को पांच साल कारावास और 10,000 रुपये जुर्माने की सजा सुनायी है। उन्होंने कहा कि अन्य सिने कलाकारों के साथ ही एक अन्य आरोपी स्थानीय निवासी दुश्यंत सिंह को भी अदालत ने बरी कर दिया है।
अदालत ने सलमान खान को अक्तबूर, 1998 में ‘हम साथ साथ हैं’ फिल्म की शूटिंग के दौरान कांकाणी गांव में काले हिरणों का शिकार करने का दोषी पाया। सलमान खान को अदालत ने वन्यजीव (संरक्षण) कानून के प्रावधान 9/51 के तहत दोषी करार दिया है।
बता दें कि, सलमान खान को सजा मिलने पर कुछ लोग इसे ठिक बता रहें है। लोगों का कहना है कि, कानून सबके लिए बराबर है। वहीं, कुछ लोग इस फैसले को विरोध कर रहें है। कुछ लोगों का कहना है कि, उन्हें सजा नहीं मिलनी चीहिए। क्योंकि, वो एक बड़े बॉलीवुड अभिनेता है और कोर्ट के इस फैसले से बॉलीवुड को कांफी नुुकसान सहना पड़ सकता है।
सलमान खान को मिले 5 साल की सजा पर सुनिए क्या है लोगों की प्रतिक्रियाएं
सलमान खान को मिले 5 साल की सजा पर सुनिए क्या है लोगों की प्रतिक्रियाएं
Posted by जनता का रिपोर्टर on Thursday, 5 April 2018