इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन(ईवीएम) की विश्वसनीयता पर जारी बहस के बीच चुनाव आयोग ने आज(12 मई) सर्वदलीय बैठक की। इस बैठक में आयोग ने EVM की विश्वसनीयता पर चर्चा करने के लिए 7 राष्ट्रीय पार्टियों और और 48 राज्य स्तरीय पार्टियां शामिल हुईं।इस बीच EVM विवाद को लेकर ट्विटर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आमने-सामने आ गए। शिवराज ने आम आदमी पार्टी(AAP) पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि AAP ने जो लोकतंत्र को बचाने का अभियान शुरू किया है उसे पहले अपने घर को ठीक करना चाहिए।
AAP which has started #savedemocracy campaign should first look within & set its house in order. #EVMsNotTamperable
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 11, 2017
शिवराज के इस ट्वीट पलटवार करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आश्चर्य है कि वह बीजेपी ही है जिसने 2014 तक ईवीएम का विरोध किया। अब बीजेपी ईवीएम के समर्थन में आ गई है। बता दें कि आम आदमी पार्टी ईवीएम के मुद्दे पर सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोल रखी है।
Surprising. It was BJP who opposed EVMs till 2014. Now BJP supports EVMs? https://t.co/Qg5eFSshjS
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 12, 2017
बता दें कि EVM में लोगों का विश्वास खत्म हो जाने का दावा करते हुए 16 पार्टियों ने आयोग से वैलेट पेपर के जरिए चुनाव कराने की व्यवस्था की ओर लौटने का अनुरोध किया था। जिसके बाद ईवीएम के मुद्दे पर चुनाव आयोग ने आज सर्वदलीय बैठक की।
पूरी खबर पढ़ने के लिए अगले स्लाइड पर क्लिक करें:-