पीएम मोदी के लाख समझाने के बाद भी बीजेपी नेता अपने विवादित बयानों से बाज नहीं आ रहे है। मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि ‘जो भारत से प्यार करते हैं, वो भाजपा को वोट देंगे’। इतना ही नहीं झाबुआ में एक सरकारी कार्यक्रम में बकायदा लोगों से हाथ उठा कर बीजेपी को वोट देने का उन्होंने संकल्प कराया।
दरअसल, झाबुआ में एक सरकारी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि जो देश से प्यार करेगा, वो बीजेपी को वोट देगा, वहीं जो बीजेपी को वोट नहीं देते तो वो पाकिस्तान है।
#WATCH: Madhya Pradesh minister Vishwas Sarang says in Jhabua "those who love India, will vote for BJP". pic.twitter.com/ohMtxcTEhd
— ANI (@ANI) May 12, 2017
उन्होंने झाबुआ में एक सरकारी कार्यक्रम में बकायदा लोगों से हाथ उठा कर बीजेपी को वोट देने का संकल्प कराया। वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने अपने हाथ नहीं उठाये। इस पर उन्होंने कहा कि देख लो कहीं आसपास कोई पाकिस्तानी तो नहीं बैठा है। इतना ही नहीं उन्होंने बीजेपी को वोट ना डालने को पाकिस्तान जाने की सलाह दी।