VIDEO: शिवराज के मंत्री के बिगड़े बोल, कहा- BJP को वोट नहीं देने वाले पाकिस्तानी हैं

0

पीएम मोदी के लाख समझाने के बाद भी बीजेपी नेता अपने विवादित बयानों से बाज नहीं आ रहे है। मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि ‘जो भारत से प्यार करते हैं, वो भाजपा को वोट देंगे’। इतना ही नहीं झाबुआ में एक सरकारी कार्यक्रम में बकायदा लोगों से हाथ उठा कर बीजेपी को वोट देने का उन्होंने संकल्प कराया।

दरअसल, झाबुआ में एक सरकारी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि जो देश से प्यार करेगा, वो बीजेपी को वोट देगा, वहीं जो बीजेपी को वोट नहीं देते तो वो पाकिस्तान है।

उन्होंने झाबुआ में एक सरकारी कार्यक्रम में बकायदा लोगों से हाथ उठा कर बीजेपी को वोट देने का संकल्प कराया। वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने अपने हाथ नहीं उठाये। इस पर उन्होंने कहा कि देख लो कहीं आसपास कोई पाकिस्तानी तो नहीं बैठा है। इतना ही नहीं उन्होंने बीजेपी को वोट ना डालने को पाकिस्तान जाने की सलाह दी।

Previous articleट्विटर पर आपस में भिड़े शिवराज सिंह चौहान और अरविंद केजरीवाल, जानें क्या है मामला
Next articleCBI registers case against Hyderabad-based company