इस दौरान सभी राजनीतिक पार्टियों के नुमाइंदे अपनी-अपनी शिकायत और सुझाव लेकर पहुंचे। इस बीच बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने दावा किया कि दो दिन हैकोथॉन हो सकता है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने परसों सभी पार्टियों को बुलाया है। आयोग ने इसके लिए पार्टियों को रविवार और सोमवार का वक्त दिया है।बैठक के दौरान चुनाव आयोग ने बताया कि EVM हैक नहीं हो सकती। लेकिन जो राजनीति दल यह दावा कर रहे हैं कि वे ईवीएम को टेंपर कर सकते हैं। जिसके बाद आयोग ने राजनीतिक दलों को ईवीएम हैक करने की खुली चुनौती दी है कि वे ईवीएम को हैक करके दिखाएं।
साथ ही चुनाव आयोग ने कहा कि दो दिन हम आपको(राजनीतिक पार्टियां) मशीन देंगे। आप सभी पार्टियां अपने-अपने एक्सपर्ट लेकर आइए और हैक करके दिखाइए। वहीं दूसरी आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दावा किया है EVM हैक करने की चुनौती को चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया है।
EC ने हैकाथन कराने से मना किया। कहा-हम सिर्फ यह साबित करने का चैलेंज देंगे कि पिछले चुनाव की मशीनों में टेम्परिंग हुई थी। 'आप' के सुझाव – pic.twitter.com/dYPyvCNCJA
— Manish Sisodia (@msisodia) May 12, 2017
सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा है, चुनाव आयोग ने हैकाथन कराने से मना कर दिया है। आयोग ने कहा कि हम सिर्फ यह साबित करने का चैलेंज देंगे कि पिछले चुनाव की मशीनों में टेम्परिंग हुई थी। बता दें कि इस प्रस्तावित बैठक से कुछ दिन पहले ही आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा में एक वोटिंग मशीन की हैकिंग को प्रदर्शित किया था। हालांकि, चुनाव आयोग ने आप के दावे को खारिज करते हुए कहा कि यह ईवीएम जैसा दिखता है, लेकिन वह चुनाव आयोग का ईवीएम नहीं है।