रेप पीड़िता साध्वी का वो खत, जिसने बलात्कारी बाबा राम रहीम के धार्मिक कर्मकाण्डों की खोली पोल

0

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह को साध्वी यौन शोषण मामले में शुक्रवार(25 अगस्त) को पंचकूला की सीबीआई कोर्ट ने दोषी करार दे दिया, सजा पर फैसला 28 अगस्त को होगा। कोर्ट का फैसला सुनाते ही डेरा समर्थकों ने हरियाणा, पंजाब सहित कई राज्यों पर जमकर उत्पात मचाया। इस हिंसक प्रदर्शन में करीब 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि 200 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। डेरा समर्थकों ने अलग-अलग जगहों पर करीब 100 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है।

लेकिन क्या आपने रेप पीड़िता साध्वी की उस चिट्ठी को पढ़ा है, जिसके कारण बाबा राम रहीम के धार्मिक कर्मकांड के पीछे चलने वाले काले करतूतों का खुलासा हुआ। साल 2002 को तात्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यालय में भेजी गई इस चिट्ठी में क्या लिखा है। इस गुमनाम चिट्ठी में पीड़िता साध्वी ने डेरा सच्चा सौदा सिरसा में गुरु राम रहीम के हाथों अपने यौन शोषण का वाकया बयान किया।

आप भी पढ़िए साध्वी का वो खत

“मैं पंजाब की रहने वाली हूं और अब पांच साल से डेरा सच्चा सौदा सिरसा में साधु लड़की के रूप में कार्य कर रही हूं, सैकड़ों लड़कियां भी डेरे में 16 से 18 घंटे सेवा करती हैं। हमारा यहां शारीरिक शोषण किया जा रहा है, मेरे परिवार के सदस्य महाराज के अंध श्रद्धालु हैं, जिनकी प्रेरणा से मैं डेरे में साधु बनी थी।

साधु बनने के दो साल बाद एक रात 10 बजे मुझे महाराज की गुफा (महाराज के रहने के स्थान) में भेजा गया, वहां मैंने देखा महाराज बेड पर बैठे हैं। हाथ में रिमोट है, सामने टीवी पर ब्लू फिल्म चल रही है, बेड पर सिरहाने की ओर रिवॉल्वर रखा हुआ है।

महाराज ने टीवी बंद किया, मुझे साथ बिठाकर पानी पिलाया और कहा कि मैंने तुम्हें अपनी खास प्यारी समझकर बुलाया है। महाराज ने मेरे को बांहों में लेते हुए कहा कि तुमने साधु बनते वक्त तन मन धन सतगुरु को अर्पण करने को कहा था, सो अब ये तन मन हमारा है।

मेरे विरोध करने पर उन्होंने कहा कि कोई शक नहीं, हम ही खुदा हैं। जब मैंने पूछा कि क्या यह खुदा का काम है, तो उन्होंने कहाः श्री कृष्ण भगवान थे, उनके यहां 360 गोपियां थीं। जिनसे वह हर रोज़ प्रेम लीला करते थे, फिर भी लोग उन्हें परमात्मा मानते हैं।

बाबा ने साध्वी से कहा कि तु्म्हारे घर वाले हर प्रकार से हमारे पर विश्वास करते हैं व हमारे गुलाम हैं, वह हमारे से बाहर जा नहीं सकते।

हमारी सरकार में बहुत चलती है। हरियाणा व पंजाब के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री हमारे चरण छूते हैं। नेता हमसे समर्थन लेते हैं, पैसा लेते हैं और हमारे खिलाफ कभी नहीं जाएंगे।

हम तुम्हारे परिवार से नौकरी लगे सदस्यों को बर्खास्त करवा देंगे। सभी सदस्यों को मरवा देंगे और सबूत भी नहीं छोड़ेंगे, पैसे के बल पर हम राजनीतिक व पुलिस और न्याय को खरीद लेंगे।

इस तरह मेरे साथ मुंह काला किया गया और पिछले तीन माह में 2-3 बार किया जा रहा है हम दिखाने में देवी हैं, मगर हमारी हालत वेश्या जैसी है।

मैंने एक बार अपने परिवार वालों को बताया कि यहां डेरे में सब कुछ ठीक नहीं है तो मेरे घर वाले गुस्से में कहने लगे कि अगर भगवान के पास रहते हुए ठीक नहीं है, तो ठीक कहां है।

एक कुरुक्षेत्र जिले की एक साधु लड़की जो घर आ गई है, उसने घर वालों को सब कुछ सच बता दिया है, उसका भाई बड़ा सेवादार था।

संगरूर जिले की एक लड़की जिसने घर आ कर पड़ोसियों को डेरे की काली करतूतों के बारे में बताया तो डेरे के सेवादार गुंडे बंदूकों से लैस लड़की के घर आ गए, घर के अंदर कुण्डी लगाकर धमकी दी।

इन सब लड़कियों के साथ-साथ मुझे भी मेरे परिवार के साथ मार दिया जाएगा, अगर मैं इसमें अपना नाम लिखूंगी।हमारा डॉक्टरी मुआयना किया जाए ताकि हमारे अभिभावकों को व आपको पता चल जाएगा कि हम कुमारी देवी साधू हैं या नहीं, अगर नहीं तो किसके द्वारा बर्बाद हुई हैं।”

Previous articleMother Teresa’s 107th birth anniversary celebrated
Next articleHindu Yuva Vahini goons climb atop place of worship in Bulandshahr to hoist tricolour, chant Vande Matram