कांग्रेस की पूर्व सांसद और नर्गिस की बेटी प्रिया दत्त ने अपने ट्वीट के जरीए पीएम मोदी पर निशाना साधा लेकिन उनको यह ट्वीट करना उनपर ही भारी पड़ गया। प्रिया दत्त के इस हमले के बाद ट्विटर पर यूजर्स उनपर ही टूटू पड़े और उन्हें खड़ी खोटी सुनाने लगे।
दरअसल, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में गुरुवार (29 जून) को बच्चा चोरी के शक में कथित तौर पर पीट-पीट कर एक महिला की हत्या कर दी थी। उसी का ज्रिक करते हुए प्रिया दत्त ने पीएम मोदी पर करारा हमला बोला। दरअसल, ट्विटर पर एक ख़बर का लिंक शेयर करते हुए प्रिया दत्त ने लिखा- शर्म आनी चाहिए, कहां है कानून व्यवस्था, दुनिया की सैर कर रहे हमारे प्रधानमंत्री क्या इसी तरह के नए भारत को प्रमोट कर रहे हैं।
Shame, where is the law and order, is this the image of india we are seeing whilst our PM is busy globe trotting promoting another india https://t.co/pStjIcIpZ9
— Priya Dutt (@PriyaDutt_INC) July 3, 2017
प्रिया दत्त के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनपर भड़क गए जिसके बाद बहुत से ट्विटर यूजर्स ने उनके उस ट्वीट के जमकर आलोचना करने लगे। एक वहीं कुछ यूजर्स ने इसे बंगाल की घटना बताते हुए कहा कि हर चीज में प्रधानमंत्री को दोष देना सही नहीं है, आप वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सवाल क्यों नहीं करतीं। बता दें कि, प्रिया दत्त बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय दत्त की बहन है।
देखिए कुछ ऐसे की ट्वीट:
It was during UPA govt also but media didn't had freedom of speech which they have today
— naresh mav (@mavnaresh) July 3, 2017
Very bad.. But Congress is more responsible for playing with law and order for last 60+ years
— Green-Grass (@Gangwal123) July 3, 2017
Pls chk this is from kolkota, for every incident PM cannot be blamed CM should take the responsibility
— naresh mav (@mavnaresh) July 3, 2017
Is it happened first time ? Aap kuch nah karengi bcoz u r not in government. Blundered politicians.
— AR Godara (@argodara450) July 3, 2017
https://twitter.com/sanaatankumar/status/882028297420275712?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Fwww.jansatta.com%2Ftrending-news%2Fcongress-leader-priya-dutt-attacks-on-pm-narendra-modi-for-lynching-of-women-in-west-bengal%2F365149%2F
Is this , first time such incident came to your notice in your life time . U also started playing politics Maidam. Not expected from u
— Csp (@cspnagpur) July 3, 2017
गौरतलब है कि, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में गुरुवार (29 जून) को बच्चा चोरी के शक में एक महिला को सामूहिक रूप से इतना पीटा गया की उसकी मौत ही हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, साथ ही बताया जा रही है यह महिला मानसिक रूप से बीमार थी।
उग्र लोगों की भीड़ ने महिला को वाहन से बांधकर डंडों से पीटना शुरु कर दिया था लेकिन किसी ने भी आगे आकर उसकी मदद करने की कोशिश नहीं की और तमाशबीन भीड़ महिला के साथ की जा रही अभद्रता का वीडियो बनाती रही।घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने जख्मी महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई थी।