BBC न्यूज चैनल पर लाइव बुलेटिन के दौरान दिखा पॉर्न वीडियो

0

इन दिनों सोशल मीडिया पर ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन बीबीसी(BBC) न्यूज चैनल के एक लाइव बुलेटिन की बड़ी फजीहत हो रही है। वैसे तो बीबीसी अपनी पत्रकारिता के लिए दुनियाभर में जाना जाता है, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर लोग चैनल को खूब लताड़ रहे हैं, जिसकी वजह जानकर आप भी चौंक जाएंगे।

तस्वीर वीडियो स्क्रीनशॉट से

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार(7 अगस्त) को बीबीसी(BBC) न्यूज चैनल ने एक बुलेटिन का प्रसारण किया था।एंकर सोफी रेवर्थ अपने बुलेटिन में इंग्लैड और साउथ अफ्रीका की टेस्ट सीरीज के फाइनल मुकाबले की खबर पढ़ रही थीं।लेकिन लोगों का ध्यान खबर की तरफ नहीं बल्कि ऑफिस में काम करने वाले उस शख्स की तरफ गया जो पॉर्न देख रहा था।

बुलेटिन में एंकर के पीछे जो बैकग्राउंड नजर आता है वह दरअसल उनके ऑफिस का है। बैकग्राउंड में स्टाफ को काम करते हुए देखा जा सकता है लेकिन उस समय एक शख्स पॉर्न देख रहा था और उसकी यह हरकत कैमरा के जरिए लाइव बुलेटिन में आ गई।

देखिए वीडियो

https://youtu.be/2ivKV4rYa7A

सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो खूब वायरल हो रही है, वहीं सोशल मीडिया पर कई लोग इस घटना पर बीबीस की कड़ी आलोचना कर रहें हैं। बता दें कि, यह कोई पहली बार नहीं है कि जब बीबीसी को शर्मिन्दा होना पड़ा हो।

Previous articleWhen sex clip was played on BBC computer as anchor read news live
Next articleचंडीगढ़ छेड़खानी मामला: जब प्रेस कॉन्फेंस अधूरी छोड़ बीच में ही चल दिए हरियाणा BJP अध्यक्ष सुभाष बराला