नई दिल्ली। संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए मंगलवार (7 फरवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां कांग्रेस के हमलों का एक-एक कर जवाब दिया, वहीं अपने भाषण में संस्कृत में श्लोक सुनाकर आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान पर भी निशाना साधा।
पीएम ने अर्थव्यवस्था पर चर्चा करते हुए कहा कि, चार्वाक कहते थे यदा जीवेत सुखं जीवेत, ऋण कृत्वा, घृतं पीवेत’ अर्थात जब तक जिओ सुख से जिओ, उधार लो और घी पिओ।
पीएम ने कहा कि उस जमाने में घी पीने का दौर था इसलिए घी कहा, भगवंत मान रहते तो कुछ और पीने के लिए कहते। क्योंकि वह कुछ और ही पीने में यकीन करते हैं।
आपको बता दें कि भगवंत मान पर संसद में शराब पीकर आने का आरोप लग चुका है। इस सिलसिले में कई सांसदों ने लोकसभा स्पीकर से इस बात की शिकायत भी की थी। इसके अलावा मान की कई बार शराब पीए हुए वीडियो भी वायरल हो चुकी है।