देश में आज भी महिलाओं और बच्चियों के साथ बलात्कार की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। केंद्र और प्रदेश में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे झूठे साबित हो रहे हैं। यहां मासूम बच्चियां घिनौने अपराधों का शिकार हो रही है। हरियाणा के हिसार के बाद अब मुंबई में एक 6 साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया है।
समाचार एजेंसी ANI की ख़बर के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए शख्स पर पुलिस ने धारा 376, 354 और पास्को एक्ट 4 और 5 के तहत कार्रवाई कर रही है।
#Mumbai: Six-year-old girl allegedly raped by a man. Police has arrested the accused under IPC sections 376, 354 and POCSO Act 4 and 5 pic.twitter.com/9i7ivgpk7m
— ANI (@ANI) December 12, 2017
बता दें कि, हाल ही में हरियाणा के हिसार में निर्भया कांड की तरह एक पांच साल की बच्ची से रेप और हत्या का मामला सामने आया था। ख़बरों के मुताबिक, 9 दिसंबर की देर रात अपनी मां के साथ सो रही एक पांच साल की बच्ची का पहले आरोपियों ने अपहरण कर रेप की वारदात को अंजाम दिया था।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने उसके प्राइवेट पार्ट में लकड़ी डाल दी जिससे उसकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार बच्ची की मौत उसकी बड़ी आंत में जख्म होने की वजह से हुआ है।