महाराष्‍ट्र: नाबालिग छात्रा ने सेना के जवान पर लगाया रेप का आरोप, स्‍कूल ने पीड़िता को दिखाया बाहर का रास्ता

0

महाराष्ट्र के लातूर में 15 साल की एक छात्रा ने सेना के जवान पर रेप का आरोप लगया है। पीड़िता के मुताबिक, उसके साथ ये घटना करीब 4 महीने पहले हुई थी। छात्रा का कहना है कि जवान ने शादी का झांका देकर उसे फंसाया और दुष्‍कर्म किया।

photo- ANI

समाचार एजेंसी ANI की ख़बर के मुताबिक, मामला सामने आने के बाद पीड़िता ने बताया कि उसे स्कूल से निकाल दिया गया। स्कूल प्रशासन का कहना है कि, अगर वह यहां आती है तो इससे स्कूल की छवि पर बुरा असर पड़ेगा
पीड़ित छात्रा का कहना है कि इसी कारण उसे रोज रुला देने वाली परेशानियों का सामना करना पड़ा है।

फिलहाल, ख़बर लिखे जाने तक इस मामले की ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। बता दें कि, अभी हाल ही में यूपी के शाहजहांपुर में एक बीजेपी नेता पर कथिर तौर पर महिला से चाकू की नोक पर रेप करने और धमकाने का आरोप लगा था।

 

बता दें कि, कुछ दिनों पहले ही समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और मुलायम सिंह यादव के करीबी आजम खान का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें उन्होंने भारतीय सुरक्षाबलों पर रेप के आरोप लगाए था।

बता दें कि, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सरकार में आजम खान कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। इतना ही नहीं आजम खान समाजवादी पार्टी के बड़े नेताओं में से एक हैं।

Previous articleपद्मावती विवाद: BJP सांसद परेश रावल ने ‘बंदर’ से की राजा-रजवाड़ों की तुलना, हार्दिक पटेल बोले- ‘तूफान आने की भनक पंछी को पहले लगती है’
Next articlePM Modi dumps development model of Gujarat, takes refuge in blaming AAP, Congress