हमेशा सुर्खियों में रहने वाले समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और मुलायम सिंह यादव के करीबी आजम खान अपने विवादास्पद बयानों को लेकर एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए है। आजम खान का एक विडियो सामने आया है जिसमें वह भारतीय सुरक्षाबलों पर रेप के आरोप लगाए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आजम खान ने यह आरोप यूपी के रामपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कही वहां पर उन्होंने कहा कि, भारत की सेना जम्मू कश्मीर के लोगों से बुरा व्यवहार कर रही है। उनका यह सामने आने के बाद विवाद खड़ा होना तो तय है। समाचार एजेंसी एएनआई के द्वारा जारी किए गए इस वीडियो में आजम खान ने कहा कि सीमा पर जंग चल रही है, लेकिन कुछ जगहों पर जम्मू कश्मीर की महिलाएं जवानों की हत्या कर रही है, महिलाओं का ये कदम हमें ये सोचने पर मजबूर करता है कि क्या ऐसा करने के पीछे कोई वजह है।
इस वीडियो में आप सुन सकते है कि आजम खान ने कहा कि दशहतगर्द आम तौर पर हाथ काट कर ले जाते हैं, लेकिन जम्मू कश्मीर में एक मौके पर महिला दहशतगर्दों ने फौज का प्राइवेट पार्ट काट दिया और साथ ले गये, उन्हें हाथ से शिकायत नहीं थी, सर से नहीं थी, पैर से नहीं थी, जिस्म के जिस हिस्से से शिकायत थी उसे काट कर ले गये, ये इतना बड़ा संदेश है, जिसपर पूरे हिन्दुस्तान को शर्मिंदा होना चाहिए, और सोचना चाहिए कि हम दुनिया को क्या मुंह दिखाएंगे?
वहीं दूसरी भारतीय जनता पार्टी ने आजम खान के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।बीजेपी नेता संबित पात्रा ने सपा नेता आजम खान के आर्मी पर दिए शर्मनाक बयान पर हमला बोला है। साथ ही उन्होंने कहा कि, आजम देश को बार-बार बांटने की कोशिश कर रहे हैं और उन्होंने भारतीय सेना को कभी अपना माना ही नहीं है। वहीं इस पूरे मामले में समाजवादी पार्टी के दीपक मिश्रा ने आजम के बयान से पल्ला झाड़ते हुए कहा है कि ऐसे नाजुक मौके पर यह बयान सही नहीं है, इसलिए इस बयान की निंदा करता हूं।
#WATCH Senior SP leader Azam Khan’s statement on the Army pic.twitter.com/17v4x6I92A
— ANI UP (@ANINewsUP) June 28, 2017
बता दें कि, ऐसा पहली बार नहीं है कि, आजम खान से इस तरह का बयान दिया हो वो इससे पहले भी कई विवादास्पद बयान दे चुकें है। बता दें कि, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सरकार में आजम खान कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। इतना ही नहीं आजम खान समाजवादी पार्टी के बड़े नेताओं में से एक हैं।