धोनी के कथित गाली पर मनीष पांडे ने दी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?

0

दक्षिण अफ्रीका में बुधवार(21 फरवरी) को दूसरे टी-20 मैच में एक ऐसा मौका देखने को मिला जब भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को गुस्सा आ गया और वो आउट ऑफ कंट्रोल हो गए।

दरअसल, दूसरे टी-20 मैच में बैटिंग पिच पर महेंद्र सिंह धोनी और मनीष पांडे बैटिंग कर रहे थे। दोनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया को संकट से उबारने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन, दोनों के बीच साझेदारी के दौरान एक मौका ऐसा आया जब धोनी ने मनीष पांडे पर अपना आपा खो दिया।

इस दौरान उन्होंने देखा कि मनीष पांडे का ध्यान कहीं ओर है, इस पर धोनी भड़क गए। उन्होंने अपने जगह से ही चिल्लाते हुए कहा, ‘ओये…यहां देख ले..इधर-उधर कहां देख रहा है।’

बता दें कि, इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद मनीष पांडे की टिप्पणी आई है। उन्होंने कहा है कि लगातार इस तरह की चीजों का सामना करना कठिन होता है, लेकिन दिग्गजों से भरी भारतीय टीम में उन्हें अभी धैर्य रखना होगा।

जनसत्ता.कॉम में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, मनीष पांडे ने एक इंटरव्यू में कहा कि, ‘भारतीय टीम का शुरुआती लाइन-अप बेहद अच्छा है। हमारे पास 35-40 ओवर खेलने के लिए तीन शीर्ष बल्लेबाज हैं, जिनमें विराट कोहली और महेंद्र सिंह धौनी मेरे आगे हैं। मगर मुझे लगता है कि अभी मुझे और मौके मिलने चाहिए, ताकि मैं उनमें और भी अच्छा कर सकूं।’

क्रिकबज से हुई बातचीत में आगे उन्होंने बताया, ‘ईमानदारी से बताऊं, यह थोड़ कठिन है। आपके दिमाग पर इसका खासा असर पड़ता है। खासकर इस तरह के दौरे पर। मुझे अब यह चीज काफी महसूस हो रही है। यह भी एक कारण है कि मुझे खुद को एक डॉक्टर को दिखाना पड़ा था।’

Previous articleउत्तर प्रदेश: BHU में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को ‘महिमामंडित’ करने वाले नाटक पर बवाल, छात्रों ने दर्ज कराई शिकायत
Next articleदिल्लीः कभी मायावती के करीबी रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने थामा कांग्रेस का ‘हाथ’