AAP पार्षद पर हमला: भड़के सीएम केजरीवाल ने पूछा- दिल्ली में ये क्या हो रहा है?

0

दिल्ली के संगम विहार इलाके से आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षद जितेंद्र कुमार के घर पर गुरुवार शाम कुछ अज्ञात बंदूकधारी बदमाशों ने अचानक उनके घर पर हमला कर दिया। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कानून व्यवस्था पर चिंता जाहिर करते हुए पूछा दिल्ली में ये क्या हो रहा है?

फाइल फोटो

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, इस घटना के बाद AAP पार्षद जितेंद्र ने कहा करीब 20-25 लोगों ने फायरिंग की और मुझे पीटने की कोशिश की। साथ ही जितेंद्र ने आरोप लगाया कि उन्होंने वहां से जाने से पहले मुझे जान से मारने की धमकी भी दी, ऐसा लगता है कि यह हमला किसी ने राजनीतिक रूप से संचालित किया जाता है।

वहीं, इस घटना पर आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को ट्वीट कर AAP पार्षद पर हुए हमले की निंदा की। सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में कानून व्यवस्था पर चिंता जाहिर करते हुए लिखा, ‘दिल्ली में ये क्या हो रहा है?’

पुलिस के जितेंद्र के बयान और मौके पर मिले सबूतों के आधार पर उचित धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। जितेंद्र ने बताया कि 19 तारीख को उनकी शादी होने वाली है। इसके लिए घर में काफी तैयारियां चल रहीं थीं। ऐसे में अचानक हुए इस हमले से उनके घर में खौफ का माहौल पैदा हो गया है।

वहीं, इस घटना पर आप नेता राघव चड्ढा ने ट्वीट कर कहा कि एक चुने हुए निगम पार्षद की स्थिति यह हो सकती है तो आम लोगों की क्या होगी। इस इलाके में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है, मैं घटना की निंदा करता हूं।

Previous articleकश्मीर वाले बयान को लेकर शाहिद अफरीदी पर भड़के जावेद मियांदाद
Next articleअब आंध्र प्रदेश में बिना इजाजत CBI नहीं कर पाएगी जांच, चंद्रबाबू नायडू ने राज्य में बैन की एंट्री