दिल्ली के संगम विहार इलाके से आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षद जितेंद्र कुमार के घर पर गुरुवार शाम कुछ अज्ञात बंदूकधारी बदमाशों ने अचानक उनके घर पर हमला कर दिया। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कानून व्यवस्था पर चिंता जाहिर करते हुए पूछा दिल्ली में ये क्या हो रहा है?
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, इस घटना के बाद AAP पार्षद जितेंद्र ने कहा करीब 20-25 लोगों ने फायरिंग की और मुझे पीटने की कोशिश की। साथ ही जितेंद्र ने आरोप लगाया कि उन्होंने वहां से जाने से पहले मुझे जान से मारने की धमकी भी दी, ऐसा लगता है कि यह हमला किसी ने राजनीतिक रूप से संचालित किया जाता है।
वहीं, इस घटना पर आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को ट्वीट कर AAP पार्षद पर हुए हमले की निंदा की। सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में कानून व्यवस्था पर चिंता जाहिर करते हुए लिखा, ‘दिल्ली में ये क्या हो रहा है?’
What is going on in Delhi? https://t.co/rTjUsyggKP
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 16, 2018
पुलिस के जितेंद्र के बयान और मौके पर मिले सबूतों के आधार पर उचित धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। जितेंद्र ने बताया कि 19 तारीख को उनकी शादी होने वाली है। इसके लिए घर में काफी तैयारियां चल रहीं थीं। ऐसे में अचानक हुए इस हमले से उनके घर में खौफ का माहौल पैदा हो गया है।
वहीं, इस घटना पर आप नेता राघव चड्ढा ने ट्वीट कर कहा कि एक चुने हुए निगम पार्षद की स्थिति यह हो सकती है तो आम लोगों की क्या होगी। इस इलाके में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है, मैं घटना की निंदा करता हूं।