बिग बॉस 12: अनूप जलोटा संग रिश्ते पर जसलीन मथारू के पिता ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?

0

छोटे परदे के सबसे चर्चित रियल‍िटी शो बिग बॉस के 12वें सीजन का आगाज हो चुका है। रविवार(16 सितंबर) को अभिनेता सलमान खान ने धमाकेदार अंदाज में इस ब्लॉकबस्टर एपिसोड का शुभारंभ किया। बिग बॉस सीजन 12 पूरी तरह से जोड़ियों पर आधारित है।

भजन गायक अनूप जलोटा अपनी शिष्या और गायक जसलीन मथारू के साथ शो में एंटर हुए हैं। लेकिन बिग बॉस हाउस में एंट्री लेने वाले गायक की जोड़ीदार जसलीन भाथरू के रिश्ते के बारे में जैसे ही पता चला तो हर कोई हैरान रह गया। बिग बॉस के घर में जसलीन और अनूप के रिश्ते की चर्चा हो रही है। वहीं, दूसरी ओर सोशल मीडिया पर लोगों के लिए ये मजाक का टॉपिक बना हुआ है।

इस बीच सभी को यह इंतजार था कि जसलीन के इस खुलासे के बाद उनके घरवालों का क्या रिऐक्शन होगा और वो इस मुद्दे पर क्या बोलेगें? वहीं अब जसलीन के पिता ने दोनों के रिश्ते को लेकर चुप्पी तोड़ी है। जसलीन के पिता केसर मथारू ने कहा कि ये बात जरूर मेरे लिए हैरान कर देने वाली है लेकिन मैं तब तक जसलीन की पर्सनल लाइफ पर कोई कमेंट नहीं करना चाहता, जब तक मैं उससे मिल न लूं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा, सिंगर अनूप जलोटा और उसके रिश्ते की खबर मेरे और मेरे परिवार के लिए किसी शॉक से कम नहीं है। हालांकि, जब तक मैं जसलीन से मिल नहीं लेता मैं उसकी पर्सनल लाइफ के बारे में कमेंट नहीं करूंगा। फिलहाल, अभी वह बिग बॉस-12 में है और हम चाहते हैं कि वह पॉजिटिव रहे और विनर बनकर बाहर निकले। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग पर भी जवाब दिया।

उन्होंने कहा, मैं ऑनलाइन ट्रोलिंग को लेकर बिल्कुल भी परेशान नहीं हूं, वह एक ट्रेन्ड सिंगर है और कई मशहूर बॉलीवुड सेलेब्स के साथ स्टेज शो कर चुकी है। हम एक इज्जतदार परिवार से ताल्लुक रखते हैं और मेरी बेटी की इंडस्ट्री में नाम है इसलिए पब्लिसिटी बटोरने की उसे जरुरत नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने अनुप जलोटा पर कोई टिप्पणी नहीं की।

बता दें कि, बिग बॉस घर में इस जोड़ी को ‘विचित्र’ इसलिए माना जा सकता है क्योंकि इनके बीच 37 सालों का अंतर है। 28 साल की जसलीन और 65 साल के अनूप जलोटा साढ़े तीन सालों से एक दूसरे के प्यार में हैं। बिग बॉस में अनूप और जसलीन ने खुलासा किया था कि दोनों ने कई सालों तक अपना रिश्ता छुपाकर रखा, दोनों छुप-छुप के मिला करते थे। लेकिन इतने वक्त साथ रहने के बाद अब दोनों अपने रिश्ते पर खुलकर बात करने के लिए तैयार हैं।

बता दें कि, अनूप पिछले कई सालों से गजल और भजन गायकी कर मशहूर हुए। अनूप तीन बार शादी कर चुके हैं। उनकी पहली पत्नी गायिका सोनाली सेठ थीं। सोनाली सेठ के बाद उन्होंने बीना भाटिया के साथ अरेंज मैरिज की लेकिन यह शादी भी लंबे समय तक चल नहीं सकी। इसके बाद अनूप ने तीसरी शादी पूर्व प्रधानमंत्री आई के गुजराल की भतीजी मेघा गुजराल से की लेकिन साल 2014 में मेघा की मौत हो गई। अब अनूप जलोटा और जसलीन ने बताया कि वो बीते तीन साल से रिलेशन में हैं, जिसके जानकर हर कोई हैरान है।

Previous articleClass 10 student allegedly gang-raped in Dehradun boarding school, made pregnant
Next articleRSS से जुड़े छात्र संगठन ABVP के नेता ने TOI के मुस्लिम रिपोर्टर को दी धमकी, कहा- ‘लेफ्टगीरी’ और ‘अफज़लगीरी’ न करो