कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने जहां आम लोगों को पर कहर बरपाया है। वहीं, स्वस्थ्य कर्मियों को भी अपना शिकार बनाया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के मुताबिक, देश भर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान 798 डॉक्टरों की मौत हो गई। वहीं, सिर्फ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 128 डॉक्टरों की कोरोना से मौत हुई है।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कहा है कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज करते हुए सबसे ज्यादा 128 डॉक्टरों की मौत देश की राजधानी दिल्ली में हुई है। इसके बाद बिहार में 115 और उत्तर प्रदेश में 79 डॉक्टरों ने कोरोना संक्रमित होकर अपनी जान गंवाई है।
आइएमए के मुताबिक, दिल्ली, बिहार और उत्तर प्रदेश के बाद पश्चिम बंगाल का नंबर आता है, जहां 62 डॉक्टरों की जान जा चुकी है। वहीं, झारखंड में 39, तेलंगान में 37 और तमिनलाडु में 51 डॉक्टरों की जान गई है। वहीं, केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में 1 डॉक्टर की मौत हुई है।
Indian Medical Association says 798 doctors died during second wave of COVID-19 across the country; maximum 128 doctors lost their lives in Delhi, followed by Bihar at 115 pic.twitter.com/mOBgRtQJp0
— ANI (@ANI) June 29, 2021
बता दें कि, दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के नए मामलों में भी मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है। राजधानी में मंगलवार को 101 नए मामले सामने आए, जबकि चार और लोगों की वायरस संक्रमण से मौत हो गई। वहीं राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना महामारी से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 24,971 पहुंच गई।
बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी और ऑक्सीजन की कमी के कारण महामारी की दूसरी लहर में हजारों लोगों की मौत हो गई।