हरियाणा की भाजपा सरकार भले ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लाख दावे कर रही हो, लेकिन हकीकत इससे काफी दूर है। राज्य से रोज मासूम बच्चियों और महिलाएं से रेप व छेड़छाड़ की कोई न कोई घटनाएं सामने आती ही रहती है, जो चीख-चीखकर बता रही हैं कि यूपी में महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं है। इस बीच, हरियाणा के जींद जिले में सदर थाना क्षेत्र के गांव से युवती का अपहरण कर खेतों में ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। सदर थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर गांव के ही दो युवकों के खिलाफ अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्जकिया है।
फाइल फोटोसमाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, सदर थाना क्षेत्र की एक युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत 29 सितंबर की शाम को गांव के ही विनोद तथा राजेश ने उसे फोन कर एक स्कूल के पास बुलाया। जब वह वहां पर पहुंची तो दोनों बाइक के साथ खडे़ हुए थे। दोनों ने जबरदस्ती उसे बाइक पर बिठा लिया और खेतों में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता ने शिकायत में कहा कि उसे घटना के बारे में किसी को बताने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। बाद में दोनों आरोपित उसे स्कूल के निकट छोड़कर फरार हो गए।
सदर थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर विनोद तथा राजेश के खिलाफ अपहरण कर दुष्कर्म करने तथा पॉस्को अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।