दिल्ली के घिटोरनी इलाके में सैप्टिक टैंक में दम घुटने से चार सफाई कर्मचारियों की मौत

0

देश की राजधानी दिल्ली के घिटोरनी इलाके में शनिवार(15 जुलाई) को सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए उतरे 5 सफाई कर्मचारियों में से 4 की दम घुटने से मौत हो गई। वहीं बेहोशी के बाद एक कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

फाइल फोटो- navodayatimes

मीडिया रिपोर्ट के मुतबिक, गैस रिसाव से मजदूरों के बेहोश होने के बाद लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पुलिस फायर की टीम पहुंची और बेहोशी की हालत में पांचो मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया जहां 4 मजदूरों की मौत हो गयी जबकि एक कि हालात नाजुक बनी हुई है।

आशंका जताई जा रही है कि सेप्टिक टैंक में घुसने के बाद चारों सफाई कर्मचारी जहरीली गैस का शिकार हो गए जिसके बाद वो सभी वहीं बेहोश हो गए।

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच कर रही है। ख़बरों के मुताबिक, मृत चार कामगारों की पहचान स्वर्ण सिंह (45), दीपू (28), अनिल (23) और बलविंदर (32) के तौर पर हुई है।

Previous articleShastri appointment approved but no decision on Dravid, Zaheer
Next articleमधुर भंडारकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंगामा, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ‘इंदु सरकार’ पर जताया ऐतराज, मारपीट का आरोप