PMO कार्यालय में लगी आग, दमकल की 10 गाड़ियों ने पाया काबू

0

प्रधानमंत्री कार्यालय में बीती रात आग लग गई, प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात एसपीजी ने दमकल विभाग को इस जानकारी दी थी। ख़बरों के मुताबिक, इस कमरे के एसी में आग लगी, जिसके बाद धुआं कमरे में भी भर गया।

फोटो- ANI

न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक, आग पीएमओ के दूसरी मंजिल पर मौजूद कमरा नंबर 242 में लगी। आग करीब 3:35 बजे लगी थी। फायर ब्रिगेड के मुताबिक बीस मिनट में ही आग पर काबू पा लिया गया। अब ये जांच की जा रही है कि आग से किसी दस्तावेज़ को नुकसान हुआ है या नहीं।

जानकारी के मुताबिक, दमकल की 10 गाड़ियों ने करीब एक घंटे में आग काबू पा लिया। फिलहाल, जिस कमरे में आग लगी थी इस कमरे में क्या काम होता था और कितना नुकसान हुआ इसे लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आयी है।

Previous articleलुधियाना में RSS कार्यकर्ता रविंदर गोसाई की गोली मारकर हत्या
Next articleMaltese journalist who led Panama Papers probe against country’s top politicians killed in car bomb attack