VIDEO: दिल्ली की सड़क पर बेकाबू महिला ने ट्रैफिक पुलिस के सामने ही गरीब ट्रक ड्राइवर को पीटा

0

देश की राजधानी दिल्ली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है एक रईस महिला एक ट्रक ड्राइवर की जमकर धुनाई कर रही है। लेकिन इस वीडियो में खास बात ये है कि महिला ट्रैफिक पुलिस के सामने में ड्राइवर की पिटाई कर रही है और उसे गालियां भी दे रही है और वहां पर मौजूद पुलिसकर्मी मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रही है।

फोटो- वीडियो स्क्रीन शॉट से

ख़बरों के मुताबिक यह वीडियो दिल्ली के मायापूरी फ्लाईओवर की बताई जा रही है। इस वीडियों में आप साफतौर पर देख सकते है कि, रईसी महिला खुलेआम ड्राइवर की कॉलर पकड़कर पहले तो उसके साथ गाली गलौच की फिर ड्राइवर को पीटने लग जाती है।

लेकिन जब वहां पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव की कोशिश की तो महिला लोगों पर भी रौब दिखाने लगती है। इतना ही नहीं इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, जब ट्रैफिक पुलिस महिला को रोकने की कोशिश कर रही है तो वो महिला पुलिस अधिकारियों को भी बदतमीज़ी से धमकाने लगती है।

लेकिन वहां पर मौजूद किसी शख्स ने इस पूरे वाक्य का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स इस महिला पर कड़ी कार्रवाई की बात कर रही है। वहीं कुछ यूजर्स पुलिस को भी कोसने में लगी हुई है।

देखिए महिला की दबगई का वीडियो:

Delhi woman behaves like goon, terrorises poor drive in police presence. Shame on you Delhi Police and members of public who remained mute spectator!

Posted by Janta Ka Reporter on Friday, 14 July 2017

Previous articleUS House imposes conditions for defence funding to Pakistan
Next articleBJP सांसद रूपा गांगुली के बयान पर ममता के मंत्री ने दिया विवादित बयान, पूछा- बंगाल में कितनी बार हुआ आपका रेप