भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अंबाती रायडू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो एक बुजुर्ग शख्स से धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में अंबाती रायडू अपनी कार से उतरकर एक अधेड़ इंसान के साथ धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार(31 अगस्त) की सुबह अंबाती लग्जरी कार से सड़क पर जा रहे थे, इस दौरान उनकी कार से बुजुर्ग लोगों को धक्का लग गया। जब चोट खाए सीनियर सिटीजन ने इसका विरोध किया और हल्ला मचाना शुरू किया तो क्रिकेटर का पारा चढ़ गया और वो कार से उतरकर बुजुर्ग से धक्का-मुक्की करने लगे। इसी बीच वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने बीच बचाव कर क्रिकेटर को वापस कार में बैठाया।
समाचार एजेंसी ANI ने यह विडियो जारी किया है, एएनआई ने फिलहाल विडियो की प्रमाणिकता का दावा नहीं किया है।वीडियो हैदराबाद का बताया जा रहा है। फिलहाल इस मामले को लेकर अभी तक अंबाती की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
विवादों के साथ अंबाती का नाम पहली बार नहीं जुड़ा है, इससे पहले वह साथी क्रिकेटर के साथ भी उलझ चुके हैं। 2005 में रायडू और अर्जुन यादव नाम के एक क्रिकेटर की भी लड़ाई हो गई थी। दोनों के बीच वह लड़ाई रणजी मैच के दौरान पिच पर आंध्र प्रदेश में हुई थी।
अंबाती रायडू ने भारत के लिए 34 वन डे इंटरनेशनल मैच खेले हैं, उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच 15 जून को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में वह मुंबई इंडियन के लिख खेलते हैं, उन्होंने 2013 में अपना पहला वनडे खेला था। वह टीम में बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं।
देखिए अंबाती रायडू का यह वीडियो
#WATCH: Cricketer Ambati Rayudu seen in scuffle with a man allegedly after argument over rash driving in Hyderabad (Unverified video source) pic.twitter.com/r1pdq5Lh9g
— ANI (@ANI) August 31, 2017