VIDEO: कपल मांगते रहे रहम की भीख लेकिन ‘एंटी रोमियो’ के गुंडों ने पार की शर्म की तमाम हदें

0

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक प्रेमी युगल की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। लड़के-लड़की एक दूसरे से लिपकर रो रहे हैं और पिटाई करने वालों से रहम की भीख मांगते हुए गिड़गिड़ा रहे हैं कि हमें छोड़ दीजिए लेकिन उसके बाद भी उनकी गुंडागर्दी जारी रहती है।

ये वीडियो अखिलेश यादव फैन्स नाम के एक फेसबुक पेज से शेयर किया गया है। इस वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि एंटी रोमियो गुंडे इस युगल को परेशान कर रहे हैं। इस वीडियो में आप देख सकते है कि, इतना ही नही इन युगल को परेशान करने वाले लोग लाठियों से उनकी पिटाई करते हैं।

इस वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि, कैसे ये युवक इन गुंडाे से बार-बार मांफी भी माग रहे है और कह रहें है कि हमें छोड़ दीजिए हम आगे से ऐसा नहीं करेंगे लेकिन वो लोग उनकी एक नहीं सुनते हैं और उनकी गुंडागर्दी जारी रहती है।

उसके बाद क्या युवक के साथ दिख रही लड़की उन गुंडाे पर चिल्लाने लगती है, लड़की तो यहां तक कह देती है कि आप लोग जिस तरह हमारे साथ कर रहे हैं उस तरह कोई आपकी बेटी के साथ करे तो आपको कैसा लगेगा। जिससे वो गुंडे और उग्र हो जाते हैं और फिर से पीटना शुरू कर देते हैं।

https://www.facebook.com/dimpleyadavfanss/videos/265352527263748/

फिलहाल यह वीडियो कब का है और कहा का है इस का पता नही चल पाया है लेकिन अखिलेश यादव फैन्स नाम के एक फेसबुक पेज यह वीडियो 18 मई को अपलोड़ किया गया है। ख़बर लिखे जाने तक इस वीडियो को 20 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 29 हजार से ज्यादा शेयर भी हो चुके हैं। इस वीडियो की जनता का रिपोर्टर पुष्टी नहीं करता है।

Previous articleVideo of Donald Trump dancing on traditional Saudi music goes viral
Next articleMumbai Indians and Rising Pune Supergiant will fight out for IPL trophy tonight