कॉमेडियन कपिल शर्मा ने बदला अपना रुप, अलग अंदाज में आए नजर, सोशल मीडिया पर वायरल

0

पिछले कुछ दिनों से टीवी जगत से गायब चल रहें प्रसिद्ध कॉमेडियन कपिल शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है जिसमें कपिल शर्मा एक अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं।

file photo

जनसत्ता.कॉम में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, कपिल के मैगजीन फोटो शूट के वीडियो एक यू-ट्यूब चैनल ‘सास, बहू और साजिश’ नाम के चैनल ने शेयर किया है। वीडियो में कपिल कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वह फोटो शूट ग्रेट मैगजीन के लिए शूट कर रहे हैं। कपिल अपने फोटो शूट के लिए कई अलग अलग लुक में नजर आ रहे हैं।

कपिल कहते हैं कि, जैसे आप कपड़े पहनते हैं आपके अंदर वैसा ही एटीट्यूड आ जाता है। वीडियो में कपिल कह रहे हैं कि वह फोटोशूट को लेकर बेहद उत्साहित हैं। कपिल के इस वीडियो को 11 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। कपिल अपने मैगजीन के फोटो शूट के लिए कभी शेरवानी में नजर आते हैं तो कभी जैकेट में।

जनसत्ता.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, कपिल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि, शो का ट्रेलर इस हफ्ते शूट किया जा सकता है। कपिल फिल्म फिरंगी के बाद टीवी जगत में जल्द ही वापसी करने जा रहे हैं। कपिल शर्मा के हेल्थ ईशू होने के कारण ‘द कपिल शर्मा शो’ को बीते साल अगस्त माह में मेकर्स को ऑफ एयर करना पड़ा था।

बता दें कि, कुछ दिनों कपिल शर्मा ने शो बंद होने पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि मेरी तबीयत खराब होने की वजह से शो को कुछ दिनों के लिए बंद किया गया है। साथ ही कपिल ने कहा था कि मैं बहुत जल्द ही पूरी एनर्जी के साथ वापस आऊंगा

Previous articleनवाज शरीफ के सांसद को भारी पड़ी बच्ची के साथ गलत हरकत करना, लोगों ने की अलोचना
Next articleबजट 2018: पढ़िए क्या है आम बजट पर राजनीतिक दलों की राय