देश की राजधानी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में बुधवार शाम को एक स्थानिय भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब भाजपा नेता मयूर विहार फेस 3 स्थित अपने आवास से बाहर आ रहे थे। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, एक पुलिस कांस्टेबल को उनके घर के सामने से खून से सना भाजपा नेता का शव मिला। पुलिस ने अपने एक बयान में कहा, “पीड़ित को गोलियां लगी थीं।” उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस मामले में दिल्ली पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। वहीं, आरोपी फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, डीसीपी ईस्ट प्रियंका कश्यप ने बताया कि, “फेज-3 में बुधवार शाम करीब 8:15 बजे स्थानीय भाजपा नेता जीतू चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी फरार है। घटनास्थल से कुछ खाली कारतूस और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद हुए है। चश्मदीदों की तलाश की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज की जांच भी की जी रही है।”
Delhi | Local BJP leader Jitu Chaudhary shot dead in Mayur Vihar phase-3 around 8:15 pm this evening. Accused absconding. Few empty cartridges & other important evidence recovered from crime scene . Search for eyewitnesses and CCTV footage being done: DCP East Priyanka Kashyap pic.twitter.com/9yYToGfPyn
— ANI (@ANI) April 20, 2022
बताया जा रहा है कि बदमाश भाजपा नेता जीतू चौधरी को मारने के लिए पहले ही घात लगाए बैठे थे। जैसे ही जीतू घर से बाहर आए उन्होंने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]