गुजरात चुनाव: BJP की आखिरी लिस्‍ट जारी, पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल को नहीं मिला टिकट

0

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने गुजरात विधानसभा के 9 और 14 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए सोमवार(27 नवंबर) को अपनी छठी और आखिरी लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी की इस नई सूची में 34 उम्मीदवारों के नाम हैं, जिनमें से 12 पाटीदार समुदाय से हैं।

गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी की बड़ी नेता आनंदीबेन पटेल को बीजेपी ने टिकट नहीं दिया उनकी जगह भूपेंद्र पटेल को टिकट दिया गया है। बता दें कि, बीजेपी अब तक पांच सूचियों में 148 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है। इस सूची के साथ सभी 182 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये जा चुके हैं।

पूर्व उप-मुख्यमंत्री नरहरी अमीन को गांधीनगर से तथा आनंदीबेन पटेल के करीबी भूपेंद्र पटेल को घाटलोडिया से टिकट दिया गया है। पूर्व गृह राज्यमंत्री रजनी पटेल को बहुचराजी से तथा एलिसब्रजि से विधायक राकेश शाह को दिया गया है।

गौरतलब है कि, 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद आनंदीबेन पटेल को गुजरात का मुख्‍यमंत्री बनाया गया था। बीते वर्ष पाटीदार आंदोलन के बाद दबाव में आईं आनंदीबेन ने अपना इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने यह कहकर इस्तीफा दिया था कि वह चाहती हैं कि अब उनकी जगह कोई युवा नेता आगे आए, उन्होंने अपना इस्तीफा फेसबुक पोस्ट के जरिए दिया था। आनंदीबेन पटेल के इस्तीफे के बाद विजय रुपाणी को राज्य का सीएम बनाया गया था।

बता दें कि, रविवार शाम को उनकी ओर से आए बयान में कहा गया था कि चाहे यह घाटोदिया सीट हो या कोई और जगह, पार्टी नेतृत्व और प्रतिनिधिमंडल ही निर्णय लेगा कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा। आनंदीबेन के इस बयान को इस संकेत की तरह देखा जा रहा था कि अगर पार्टी उन्हें किसी सीट पर उतारती है तो वह चुनाव लड़ने को तैयार हैं।

बता दें कि, इससे पहले आनंदीबेन पटेल ने अक्टूबर में घोषणा की थी कि वह राज्य विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। आनंदीबेन पटेल ने अक्टूबर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखकर कहा था कि उनकी जगह पर किसी युवा कार्यकर्ता को टिकट दिया जाए।

गौरतलब है कि, गुजरात विधानसभा की कुल 182 सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। पहले चरण का चुनाव 9 दिसंबर, जबकि दूसरे चरण का चुनाव 14 दिसंबर को होगा। बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव की मतगणना हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए हुए चुनाव के साथ 18 दिसंबर को होगी।

Previous articleवाजपेयी सरकार में मंत्री रहे अरुण शौरी ने प्रधानमंत्री पर फिर साधा निशाना, कहा- ‘झूठ मोदी सरकार की पहचान है’
Next articleNationalism is not patriotic, it is divisive and dangerous: Raghuram Rajan