बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वैलेंटाइन डे मनाने वालों को दी धमकी, कहा- लड़का और लड़की रोमांस करते मिले तो करा देंगे शादी

0

हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है, इस दिन कपल्स अपने पार्टनर को फूल, चॉकलेट, और गिफ्ट्स देकर अपने प्यार और रिश्ते का जश्न मनाते हैं। इसी बीच, वैलेंटाइन डे के मौके पर बजरंग दल एक बार फिर सक्रिय हो गया है।

फाइल फोटो

न्यूज़ 18 हिंदी की ख़बर के मुताबिक, नागपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वैलेंटाइन डे मनाने वालों को धमकी दी है। दल के कार्यकर्ताओं ने कहा है कि अगर लड़का और लड़की सार्वजनिक स्‍थानों पर रोमांस करते मिले तो उनकी शादी करा दी जाएगी। इसके लिए पंडित भी तैयार कर लिए गए हैं जो इन जोड़‍ियों की शादी कराएंगे।

ख़बर के मुताबिक, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने वैलेंटाइन डे के विरोध में कल ही नागपुर में बाइक रैली भी निकाली थी, जिसमें सभी को वैलेंटाइन डे न मनाने के लिए सचेत किया गया था।

बता दें कि, कल ही यूपी की लखनऊ यूनिवर्सिटी में वैलेंटाइंन डे पर कैंपस में छात्र-छात्राओं की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। परिसर में नोटिस चस्पा करके यूनिवर्सिटी प्रशासन ने फरमान जारी की है। चेतावनी में साफ लिखा है कि अगर वे वैलेंटाइन डे वाले दिन यूनिवर्सिटी परिसर में घूमते पाए गए तो उनपर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि, इससे पहले रविवार(11 फरवरी) को यूपी के मुज़फ्फरनगर में शिवसेना कार्यालय पर शिवसैनिकों ने वैलेंटाइन डे के विरोध में लठ पूजन करते हुए वैलंटाइन्स डे मानाने वाले युवाओ को चेतावनी दी थी।

कार्यकर्ताओं का कहना था कि अगर कोई भी नवयुवक वैलंटाइन्स डे मनाता हुआ पकड़ा गया तो शिवसैनिक अपने स्टाईल से लठ के द्वारा उनकी खातिर करेंगे। शिवसैनिक लोकेश सैनी ने बताया की शिव सैनिको ने वैलेंटाइन डे का विरोध करते हुए लठ पूजन का आयोजन किया है। हमारा उद्देश्य लोगो को ये समझाना है, वैलियन नाम का प्राचीन संस्कृति में एक अय्याश किस्म का व्यक्ति था, उसके उपलक्ष में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है।

Previous article20 दिन तक देश का खर्च चला सकते हैं मुकेश अंबानी
Next articleमुंबई: जानेमाने पत्रकार पद्मश्री मुजफ्फर हुसैन का निधन