ऑस्कर और ग्रैमी जैसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड से सम्मानित मशहूर संगीतकार ए आर रहमान की बेटी खतीजा रहमान ने बुर्के को लेकर ट्रोल करने पर विवादित लेखिका तस्लीमा नसरीन को करारा जवाब देते हुए कहा कि उन्हे बुर्का पहनने पर गर्व होता है।
दरअसल, पिछले दिनों तस्लीमा नसरीन ने एआर रहमान की बेटी खातिजा की बुर्के में फोटो पोस्ट कर लिखा था कि इससे मेरे दम घुटता है। इसके बाद खातिजा ने भी उन्हें करारा जवाब दिया। तसलीमा ने अपने ट्वीट में लिखा था, “मुझे ए आर रहमान का संगीत बहुत पसंद है। लेकिन जब भी मैं उनकी प्यारी बेटी को देखती हूं, मुझे घुटन महसूस होती है। यह जानना वास्तव में निराशाजनक है कि एक सांस्कृतिक परिवार में शिक्षित महिलाएं भी बहुत आसानी से ब्रेनवॉश हो सकती हैं।”
इस पर खतीजा ने अपने इंस्टाग्राम पर तसलीमा नसरीन की ट्वीट का स्कीनशॉट शेयर किया और लिखा, “केवल एक वर्ष बाद यह विषय फिर से चर्चा में है। यहां देश में काफी कुछ हो रहा है और लोग महिला के पहनावे के एक कपड़े से चिंतित हैं, जो वह पहनना चाहती है। वाह, मैं काफी चौंक गई। जब भी यह विषय चर्चा में आता है, मुझे गुस्सा आता है और मैं बहुत सारी बातें कहना चाहती हूं। पिछले एक साल में, मुझे खुद का एक अलग संस्करण मिला है जिसे मैंने इतने सालों में नहीं देखा है। मैं जीवन में अपने द्वारा चुने गए विकल्पों को कमजोर या पछतावा नहीं करूँगी। मुझे खुशी है और मुझे गर्व है कि मैं क्या करती हूं और उन लोगों को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने मुझे जिस तरह से स्वीकार किया है। मेरा काम बोलता है, ईश्वर की इच्छा है.. मैं आगे कोई इच्छा नहीं करना चाहती।”
खातिजा ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, “प्रिय तसलीमा नसरीन, मुझे खेद है कि आपको मेरे पहनावे से घुटन महसूस होती है। कृपया कुछ ताजी हवा प्राप्त करें, क्योंकि मैं जो कुछ भी करती हूं, उसके लिए मुझे गर्व है। मैं आपको सुझाव देती हूं कि वास्तविक नारीवाद का अर्थ जानने के लिए गूगल करें क्योंकि यह न तो अन्य महिलाओं को परेशान करता है और न हीं उनके पिता को इस मुद्दे पर लाता है।”
खातिजा की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, लोगों ने खातिजा की तारीफ करते हुए तस्लीमा की आलोचना की है। कुछ लोगों ने लिखा है कि खातिजा से लोगों को सबक लेना चाहिए क्योंकि उसमें अपनी बात कहने की हिम्मत है।
गौरतलब है कि, संगीतकार ए आर रहमान की बेटी खतीजा रहमान उस समय चर्चा में आ गई थीl जब वह एक कार्यकम में भाग लेते समय बुर्का पहने नजर आई थी। इसके बाद पढ़े-लिखे परिवार से होने के बाद भी बुर्का पहनने को लेकर खतीजा रहमान को जमकर ट्रोल किया गया थाl खतीजा ने भी पलटवार करते हुए अपने ट्रोलर को जमकर जवाब दिया था।